HomeShare Marketअडानी ने खरीदी एक और सीमेंट कंपनी, ₹5000 करोड़ में डील फाइनल,...

अडानी ने खरीदी एक और सीमेंट कंपनी, ₹5000 करोड़ में डील फाइनल, रॉकेट बना शेयर

ऐप पर पढ़ें

Ambuja-Sanghi Cements Deal: अडानी समूह ने एक और बड़ी डील पूरी कर ली है। अडानी  समूह (Adani group) की अंबुजा-एसीसी ने सीमेंट कंपनी सांघी सीमेंट्स (Sanghi Cements) का अधिग्रहण कर लिया है। अंबुजा सीमेंट्स लिमिटेड (ACL) ने आज गुरुवार को ₹5,000 करोड़ में सांघी इंडस्ट्रीज लिमिटेड (SIL) के अधिग्रहण की घोषणा की। अंबुजा सीमेंट ने सांघी सीमेंट्स में 56.74% स्टेक खरीदा है। इस बीच, सांघी सीमेंट्स के शेयरों में आज गुरुवार को 5% का अपर सर्किट लग गया है कंपनी के शेयर शुरुआती कारोबार में 105.40 रुपये पर ट्रेड कर रहे थे। इधर, अंबुजा सीमेंट और एसीसी दोनों के शेयरों में मामूली तेजी आई है। बता दें कि यह डील अमेरिकी रिसर्च एंड निवेश कंपनी हिंडनबर्ग रिसर्च की जनवरी में जारी रिपोर्ट में वित्तीय धोखाधड़ी के आरोप लगाने के बाद अडानी समूह का पहला प्रमुख डील है। 

कंपनी ने क्या कहा
कंपनी ने गुरुवार को जारी बयान में कहा कि इस अधिग्रहण का फाइनेंस पूरी तरह इंटरनल रिसोर्सेज  से किया जाएगा। सांघी इंडस्ट्रीज लि. (एसआईएल) की क्लिंकर क्षमता 66 लाख टन सालाना की है। वहीं, कंपनी की सीमेंट क्षमता 61 लाख टन सालाना है। इसके अलावा कंपनी के पास एक अरब टन का चूना पत्थर (लाइमस्टोन) का भंडार है। आपको बता दें कि अल्ट्राटेक सीमेंट के बाद अडानी समूह दूसरा सबसे बड़ा सीमेंट उत्पादक है। इसकी सीमेंट उत्पादन की संयुक्त क्षमता 65 मिलियन टन से अधिक है और पूरे भारत में एक दर्जन से अधिक मैन्युफैक्चरिंग प्लांट हैं। वहीं, गुजरात की लीडिंग कंपनी सांघी की उत्पादन क्षमता 6.1 मिलियन मीट्रिक टन प्रति वर्ष है।

अडानी की इस कंपनी को हुआ ₹79 करोड़ का घाटा, इनकम भी कम हुआ, शेयर धड़ाम

इस अधिग्रहण के बाद अंबुजा सीमेंट की क्षमता बढ़कर 7.36 करोड़ टन सालाना की हो जाएगी। कंपनी ने कहा कि वह 14 करोड़ टन सालाना सीमेंट क्षमता का लक्ष्य 2028 तक समय से पहले हासिल कर लेगी। अंबुजा सीमेंट ने कहा, ”हमारा लक्ष्य एसआईएल को देश में क्लिंकर की सबसे कम लागत की उत्पादक बनाना है। अंबुजा अगले दो साल में सांघीपुरम की सीमेंट क्षमता को बढ़ाकर डेढ़ करोड़ टन करेगी।” 

अंबुजा के तिमाही नतीजे
अडानी समूह की अंबुजा सीमेंट्स ने जून 2023 को समाप्त तिमाही में ₹644.88 करोड़ का प्रॉफिट दर्ज किया, जो कि एक साल पहले की अवधि में ₹1048.78 करोड़ से 38.5% कम है। जून तिमाही में परिचालन से कंपनी का राजस्व सालाना आधार पर ₹3,998.26 करोड़ से 18.4% बढ़कर ₹4,729.7 करोड़ हो गया। वित्त वर्ष 2024 की अप्रैल-जून तिमाही में अंबुजा सीमेंट्स की स्टैंडअलोन बिक्री मात्रा पिछले साल की समान अवधि के 7.4 मिलियन टन से बढ़कर 9.1 मिलियन टन हो गई।

RELATED ARTICLES

Most Popular