HomeShare Marketअडानी ने कैंसल की खरीदारी की डील, अब बढ़ने लगे कंपनी के...

अडानी ने कैंसल की खरीदारी की डील, अब बढ़ने लगे कंपनी के ‘भाव’, आउटलुक भी हुआ बेहतर

ऐप पर पढ़ें

अडानी पावर ने हाल में डीबी पावर लिमिटेड को खरीदने से जुड़ी डील कैंसल की है। इस डील से अडानी पावर का पीछे हटना डीबी पावर के लिए अच्छी खबर लेकर आया है। रेटिंग एजेंसी क्रिसिल ने डीबी पावर (DBPL) की लॉन्ग टर्म रेटिंग को अपग्रेड कर दिया है। क्रिसिल (CRISIL) ने डीबी पावर लिमिटेड की रेटिंग को A+ से AA- कर दिया है। यह बात बिजनेस स्टैंडर्ड की एक रिपोर्ट में कही गई है। 

वॉच स्टेटस से हटाकर अब स्टेबल किया आउटलुक
क्रिसिल ने डीबी पावर की रेटिंग अपग्रेड करने के साथ ही इसे ऑन वॉच स्टेटस (On Watch Status) से हटाकर स्टेबल आउटलुक दिया है। 30 अगस्त 2022 को रेटिंग एजेंसी क्रिसिल ने डीबी पावर की रेटिंग को वॉच में डाला था, तब अडानी पावर ने डीबी पावर को खरीदने की घोषणा की थी। मेमोरैंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग (MoU) के तहत ट्रांजैक्शन की लॉन्ग स्टॉप डेट 15 फरवरी 2023 को एक्सपायर हो गई है। क्रिसिल रेटिंग्स ने एक बयान में कहा है कि ट्रांजैक्शन कैंसल हो गया है और इसलिए रेटिंग वॉच को अब हटा दिया गया है।

यह भी पढ़ें- मुकेश अंबानी की बदौलत चमका था ये शेयर, अब 9 दिन से गिर रहा भाव

मजबूत हुआ कंपनी का ऑपरेटिंग प्रॉफिट
रेटिंग अपग्रेड्स में डीबी पावर लिमिटेड (DB Power Limited) के फाइनेंशियल रिस्क प्रोफाइल में सुधार, मजबूत ऑपरेटिंग परफॉर्मेंस, कर्ज का प्रीपेमेंट और लिक्विडिटी में बढ़ोतरी को शामिल किया गया है। साल 2022 में दिसंबर तक 9 महीने के दौरान कंपनी का ऑपरेटिंग परफॉर्मेंस काफी मजबूत रहा है। इस अवधि के दौरान डीबी पावर का इबिट्डा 1091 करोड़ रुपये रहा, जो कि फाइनेंशियल ईयर 2022 के दौरान 1504 करोड़ रुपये था। कंपनी की लिक्विडिटी में भी सुधार हुआ है। 31 दिसंबर 2022 तक कंपनी के पास टोटल कैश और इक्विलेंट्स 1396 करोड़ रुपये का था, जो कि मार्च 2022 तक 1128 करोड़ रुपये था।

यह भी पढ़ें- बड़ा तोहफा देकर मालामाल कर रहीं कंपनियां, 490 रुपये तक दिया डिविडेंड

डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।

RELATED ARTICLES

Most Popular