ऐप पर पढ़ें
महज तीन घंटे से भी कम समय में दुनिया के अमीरों की लिस्ट में अडानी चार पायदान की छलांग लगाकर 39वें से 35वें स्थान पर पहुंच गए हैं। अरसे बाद अडानी ग्रुप के 10 में 8 स्टॉक में खरीदारी दिख रही है और हरे निशान पर कारोबार कर रहे हैं।
आज सुबह शेयर बाजार खुलते ही अडानी ग्रुप के शेयर पस्त थे। अधिकतर में लोअर सर्किट लगा था। शेयरों में गिरावट की वजह से गौतम अडानी आज फोर्ब्स रियल टाइम बिलेनियर इंडेक्स में लुढ़कते हुए 39वें स्थान पर आ गए, लेकिन महज 3 घंटे से कम समय के अंदर अडानी ग्रुप के शेयरों में अरसे बाद रौनक लौटी और इसके साथ ही सुबह 2.50 अरब डॉलर की चोट खाकर 39वें पायदान पर गिर चुके अडानी दोपहर 12 बजे के करीब चार पायदान की छलांग लगाकर 35वें स्थान पर पहुंच गए।
हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद अब इस वैल्युएशन गुरु ने अडानी ग्रुप को घेरा, जानें क्या-क्या कहा