ऐप पर पढ़ें
अडानी ग्रुप की कंपनी अडानी टोटल गैस के लिए पिछले कुछ दिन अच्छे नहीं रहे हैं। हिंडनबर्ग की रिपोर्ट सामने आने के बाद से कंपनी के शेयरों में तेज गिरावट आई है। हालांकि, अडानी टोटल गैस के दिसंबर 2022 तिमाही के नतीजे थोड़ी राहत देने वाले हैं। चालू वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में अडानी टोटल गैस (Adani Total Gas) का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट 17 पर्सेंट बढ़कर 150 करोड़ रुपये रहा है। अडानी टोटल गैस के शेयर गुरुवार को 5 पर्सेंट के लोअर सर्किट के साथ 1324.45 रुपये पर बंद हुए हैं।
1185 करोड़ रुपये रहा अडानी टोटल गैस का रेवेन्यू
चालू वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में अडानी टोटल गैस (Adani Total Gas) का रेवेन्यू 27.2 पर्सेंट बढ़कर 1185.5 करोड़ रुपये रहा है। एक साल पहले की समान अवधि में कंपनी का रेवेन्यू 931.8 करोड़ रुपये था। अडानी टोटल गैस का इबिट्डा दिसंबर 2022 तिमाही में बढ़कर 229.9 करोड़ रुपये पहुंच गया, यह एक साल पहले की समान अवधि में 203.3 करोड़ रुपये था। कंपनी का इबिट मार्जिन दिसंबर 2022 तिमाही में घटकर 19.4 पर्सेंट पहुंच गया है, जो कि एक साल पहले की समान अवधि में 21.8 पर्सेंट था।
यह भी पढ़ें- हिंडनबर्ग विवाद के बीच अडानी की 6 कंपनियों का होगा मर्जर, NCLT की हरी झंडी
हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आने के बाद 65% लुढ़क गए शेयर
अडानी टोटल गैस (Adani Total Gas) के शेयर हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आने के बाद 65 पर्सेंट लुढ़क गए हैं। कंपनी के शेयर 24 जनवरी 2023 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 3885.45 रुपये के स्तर पर थे। अडानी टोटल गैस के शेयर 9 फरवरी 2023 को बीएसई में 1324.45 रुपये पर बंद हुए हैं। यह कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का नया लो लेवल भी है। अडानी टोटल गैस के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 3998.35 रुपये है। पिछले 5 साल में अडानी टोटल गैस के शेयर करीब 1561 पर्सेंट चढ़ गए हैं।
यह भी पढ़ें- अडानी ग्रुप पर MSCI के ऐलान से गदगद हुए हिंडनबर्ग के फाउंडर, कही ये बात
डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।