ऐप पर पढ़ें
Adani Group: अडानी ग्रुप से जुड़ी एक बड़ी खबर आ रहा है। 12 मार्च को अडानी ग्रुप ने बताया है कि उसने 2.15 अरब डॉलर के मार्जिन लिंक्ड शेयर बैक्ड फाइनेंसिंग का भुगतान कर दिया है। समूह के इसका भुगतान करने के लिए 31 मार्च 2023 तक का समय था। लेकिन अडानी ग्रुप ने समय से पहले इसका पेमेंट कर दिया है।
हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आने के बाद से अडानी समूह लगातार अपनी छवि सुधारने के लिए प्रयासरत है। ग्रुप ने हाल ही में कई ऐसे कदम उठाए हैं जिसका असर निवेशकों का भरोसा फिर जीता जा सके हैं। कंपनी का यह कदम उसी जोड़कर देखा जा रहा है। ग्रुप ने बताया है कि अम्बुजा सीमेंट अधिग्रहण के लिए गए 500 मिलियन डॉलर से सहायता का भी भुगतान कर दिया गया है।
अडानी समूह ने यह जानकारी साझा करते हुआ कहा है कि प्रमोटर्स के द्वारा इक्विटी बढ़ाने की बात को इस कदम से बल मिलता है। इसी के साथ ही अम्बुजा और एसीसी के अधिग्रहण के लिए 6.6 अरब डॉलर में 2.6 अरब डॉलर का निवेश सिर्फ प्रमोटर्स का ही है।