HomeShare Marketअडानी ग्रुप से ऑर्डर मिलने के बाद रॉकेट बना शेयर, निवेशकों की...

अडानी ग्रुप से ऑर्डर मिलने के बाद रॉकेट बना शेयर, निवेशकों की चांदी 

शेयर मार्केट में मंगलवार को सुजलॉन एनर्जी (Suzlon Energy) के शेयर रॉकेट की तरह भाग रहे हैं। अचानक शेयरों में इस तेजी की बड़ी वजह अडानी समूह से मिला ऑर्डर है। अडानी ग्रीन एनर्जी ने 48.3 मेगावॉट का विंड पॉवर प्रोजेक्ट बनाने का नया ऑर्डर दिया है। बस इसी खबर को जैसे ही बाजार को मिली, कंपनी के शेयर उड़ान भरने लगे। बता दें, कंपनी के शेयर के भाव में 5.89 प्रतिशत की उछाल देखने को मिली है। जिसके बाद कंपनी के एक शेयर की कीमत 7.90 हो गई है। 

सुजलॉन एनर्जी के शेयरों में औसतन 5 दिन और 100 दिन पर तेजी देखी गई है। लेकिन 20 दिन, 50 दिन और 200 दिन के औसतन मूविंग में गिरावट सामने आई है। बीएसई में कंपनी का मार्केट कैप 7,836 करोड़ रुपये का है। बता दें, इस साल कंपनी ने अपने प्रदर्शन से निवेशकों को निराश किया है। साल 2022 में अबतक कंपनी के शेयर का भाव 21 प्रतिशत तक टूट गया है। 

दिवाली से पहले इस कंपनी ने दिया बड़ा तोहफा, बोनस शेयर का किया ऐलान

बीते 6 महीने की बात करें तो कंपनी के शेयरों की कीमतों में 23.27 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है। इस दौरान कंपनी के एक शेयर का भाव एनएसई में 10.10 रुपये से 7.80 रुपये पर आ गया है। निवेशकों के लिए पिछला एक महीना भी अच्छा नहीं रहा है। इस दौरान कंपनी के शेयरों की कीमतों में 5 प्रतिशत के आस-पास गिरावट आई है। वहीं, 1 साल पहले जिसने इस कंपनी में दांव लगाया होगा उसे गिरावट के बाद भी 14.14 प्रतिशत का लाभ होगा। कंपनी के 52 सप्ताह के उच्चतम स्तर की बात करें तो वह 12.03 रुपये है। 

इस IPO पर दांव लगाने वाले निवेशकों को दिवाली से पहले लग सकता है बड़ा झटका, ग्रे मार्केट में कंपनी का बुरा हाल

RELATED ARTICLES

Most Popular