ऐप पर पढ़ें
अडानी ग्रुप बड़ा कर्ज जुटाने की तैयारी में है। अडानी ग्रुप 400 मिलियन डॉलर (करीब 3300 करोड़ रुपये) का कर्ज जुटाने के लिए ग्लोबल क्रेडिट फंड्स के साथ बातचीत कर रहा है। अडानी ग्रुप यह कर्ज एक प्रमुख ऑस्ट्रेलियाई कोल पोर्ट एसेट्स के बदले जुटाना चाहता है। इस पोर्ट एसेट्स से कारमाइकल खान से होने वाले कोयले के एक्सपोर्ट का बड़ा हिस्सा जाता है। यह बात इकनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट में कही गई हैं। अडानी ग्रुप (Adani Group) ने इस रिपोर्ट को खारिज किया है और इसे झूठी और असत्य बताया है।
नॉर्थ क्वींसलैंड एक्सपोर्ट टर्मिनल के बदले फंड जुटाने पर विचार
अडानी ग्रुप (Adani Group) ने फंड्स जुटाने के लिए नॉर्थ क्वींसलैंड एक्सपोर्ट टर्मिनल (NQXT) पर विचार किया है। नॉर्थ क्वींसलैंड एक्सपोर्ट टर्मिनल पर अडानी फैमिली ट्रस्ट का कंट्रोल है। फंड जुटाने से जुड़े मामले की जानकारी रखने वाले सूत्रों के हवाले से यह बात कही गई है। पिछले एक महीने में अडानी ग्रुप के मार्केट कैप में तेज गिरावट आई है। अडानी टोटल गैस, अडानी ट्रांसमिशन और अडानी ग्रीन एनर्जी के शेयर पिछले एक महीने में 80 पर्सेंट से ज्यादा गिर गए हैं।
यह भी पढ़ें- इन तीन खबरों की वजह से पेटीएम के स्टॉक पर रखें नजर, टारगेट प्राइस बढ़ा
अडानी ग्रुप ने कई लॉर्ज हाई-यील्ड फंड्स से शुरू की बात
गौतम अडानी के मालिकाना हक वाले अडानी ग्रुप ने कई लॉर्ज हाई-यील्ड ग्लोबल क्रेडिट फंड्स के साथ बातचीत शुरू की है और संभावित लेंडर्स से ग्रुप को 2 इंडीकेटिव टर्म शीट्स मिली हैं। संभावित लेंडर्स में हेज फंड फैरालॉन कैपिटल (Farallon Capital) भी है। अडानी ग्रुप और फैरालॉन कैपिटल ने इस मामले में कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। रॉयटर्स की एक हालिया रिपोर्ट के मुताबिक, ऑस्ट्रेलिया के कॉरपोरेट रेगुलेटर ने कहा है कि वह शॉर्ट सेलर हिंडनबर्ग की रिपोर्ट को रिव्यू करेगी।
यह भी पढ़ें- IT कंपनी देने जा रही है डिविडेंड, इस मामले में TATA की कंपनी को पछाड़ा
हिंडनबर्ग रिपोर्ट आने के बाद से 150 बिलियन डॉलर घटी मार्केट वैल्यू
ऑस्ट्रेलिया में अडानी ग्रुप कारमाइकल कोल माइन, उससे संबंधित रेल लाइन, नॉर्थ क्वींसलैंड एक्सपोर्ट टर्मिनल को ऑपरेट करती है। क्वींसलैंड एक्सपोर्ट टर्मिनल, क्वींसलैंड कोल एक्सपोर्ट्स और सोलर फॉर्म्स के लिए बड़ा पोर्ट है। अमेरिकी शॉर्ट सेलर हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आने के बाद से अडानी ग्रुप की मार्केट वैल्यू करीब 150 बिलियन डॉलर घट गई है।
अडानी ग्रुप ने खारिज की कर्ज जुटाने से जुड़ी रिपोर्ट
इस बीच, अडानी ग्रुप ने उस रिपोर्ट को खारिज किया है, जिसमें कहा गया है कि अडानी ग्रुप ऑस्ट्रेलिया में अपनी कुछ एसेट्स पर 400 मिलियन डॉलर तक के कर्ज के लिए ग्लोबल क्रेडिट फंड्स से बात कर रहा है। अडानी ग्रुप ने इस रिपोर्ट को झूठा और असत्य बताया है।
डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।