HomeShare Marketअडानी ग्रुप पर भरोसा जताना इस निवेशक के लिए रहा फायदेमंद, 2...

अडानी ग्रुप पर भरोसा जताना इस निवेशक के लिए रहा फायदेमंद, 2 दिन में कमाए 3100 करोड़ रुपये 

ऐप पर पढ़ें

Adani Group Stock: शेयर बाजार में पिछले सप्ताह अडानी ग्रुप की कंपनियों में तेजी देखने को मिली। समूह की लिस्टेड कंपनियां एक बार फिर निवेशकों का भरोसा जीतने में सफल होते हुए दिखाई दे रही हैं। बता दें, अडानी ग्रुप (Adani Group) की कंपनियों के शेयरों में तेजी की वजह से महज 2 दिन में ही एनआरआई निवेशक राजीव जैन ने 3100 करोड़ रुपये की कमाई की है। 

यह भी पढ़ेंः 2 शेयर पर 1 बोनस शेयर का तोहफा देगी ये कंपनी, रिकॉर्ड डेट कल

हिंडनबर्ग की रिपोर्ट ने सामने आने के बाद अडानी ग्रुप की कंपनियों के शेयरों में भारी गिरावट देखने को मिली थी। लेकिन इस मुश्किल दौर में एनआरआई इंवेस्टर्स ने अडानी ग्रुप पर भरोसा दिखाया। उन्हें इसका फायदा मिला है। राजीव जैन की मालिकाना हक वाली कंपनी जीक्यूजी पार्टनर्स ने अडानी ग्रुप की 4 लिस्टेड कंपनियों में 15,446 करोड़ रुपये का निवेश किया था। ईटी की रिपोर्ट के अनुसार कंपनी के इस निवेश के अडानी ग्रुप की लिस्टेड कंपनियों के शेयर उड़ान भरने लगे। जिस वजह से एनआरआई इंवेस्टर्स को 2 दिन में 20 प्रतिशत का रिटर्न मिला है। यानी उन्हें अपने निवेश पर 3100 करोड़ रुपये का फायदा हुआ है। 

अडानी ग्रुप और एलआईसी के बीच हुई एक बड़ी मीटिंग, जानें क्या नतीजा निकला?

किस-किस कंपनी में किया है निवेश? 

अडानी ग्रुप की चार लिस्टेड कंपनियों में राजीव जैन की कंपनी ने भरोसा जताया है। ये 4 कंपनियां अडानी एंटरप्राइजेज, अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशन इकोनॉमिक जोन, अडानी ग्रीन एनर्जी और अडानी ट्रांसमिशन है। जीक्यूजी पार्टनर्स के द्वारा निवेश किया अमाउंट शेयरों में तेजी की वजह से बढ़कर 18,548 करोड़ रुपये का हो गया है। वहीं, दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया में लिस्टेड जीक्यूजी पार्टनर के शेयरों में शुक्रवार को 3 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुआ। कंपनी के शेयरों में गिरावट की वजह अडानी ग्रुप में किए गए निवेश को माना जा रहा है। 

RELATED ARTICLES

Most Popular