HomeShare Marketअडानी ग्रुप पर बिगड़ा मूडीज का मूड, इन चार कंपनियों को दी...

अडानी ग्रुप पर बिगड़ा मूडीज का मूड, इन चार कंपनियों को दी ‘निगेटिव’ रेटिंग

ऐप पर पढ़ें

Adani group latest news: शॉर्ट सेलर फर्म हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट के बाद संकट में घिरे अडानी समूह को रेटिंग एजेंसी मूडीज इन्वेस्टर्स सर्विस ने बड़ा झटका दिया है। मूडीज ने अडानी समूह की चार कंपनियों के आउटलुक को स्टेबल से बदलकर निगेटिव कर दिया है। मूडीज ने अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड, अडानी ग्रीन एनर्जी रेस्ट्रिक्टेड ग्रुप, अडानी ट्रांसमिशन स्टेप-वन लिमिटेड और अडानी इलेक्ट्रिसिटी मुंबई लिमिटेड के आउटलुक में बदलाव किया गया है। 

मूडीज ने कहा कि हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट में धोखाधड़ी और हेरफेर के आरोपों के बाद समूह की कंपनियों के मार्केट कैपिटल में भारी गिरावट आई है, जिसके मद्देनजर यह कदम उठाया गया है। हाल ही में अमेरिकी रेटिंग एजेंसी एसएंडपी ग्लोबल रेटिंग्स ने अडानी ग्रुप की कंपनी अडानी पोर्ट्स और अडानी इलेक्ट्रिसटी की साख को बरकरार रखते हुए दोनों कंपनियों के आउटलुक को स्टेबल से निगेटिव कर दिया।

एक ही दिन में ₹1661 चढ़ा यह स्टॉक, निवेशकों को मिलेगा हर शेयर पर 600% डिविडेंड, ₹395 पर आया था IPO 

कर्ज पर मूडीज ने कही थी ये बात
बीते मंगलवार को मूडीज ने बताया था कि अडानी समूह की कंपनियों को बैंकों का कर्ज इतना अधिक नहीं है कि उनकी ऋण गुणवत्ता को प्रभावित कर सके। मूडीज के मुताबिक समूह को कर्ज देने के मामले में सरकारी बैंक, निजी बैंकों से कहीं आगे हैं लेकिन ज्यादातर बैंकों के कुल ऋण वितरण में अडानी समूह की हिस्सेदारी एक प्रतिशत से भी कम है।
 

RELATED ARTICLES

Most Popular