HomeShare Marketअडानी ग्रुप ने पूरी की मीडिया की बड़ी डील, बाजार में निवेशकों...

अडानी ग्रुप ने पूरी की मीडिया की बड़ी डील, बाजार में निवेशकों ने ताबड़तोड़ बेचे शेयर

ऐप पर पढ़ें

अडानी समूह ने मीडिया सेक्टर में बड़ी डील की है। अडानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड की सब्सिडयरी AMG मीडिया नेटवर्क्स लिमिटेड ने Quintillion बिजनेस मीडिया लिमिटेड में 49% हिस्सेदारी हासिल कर ली है। शेयर खरीद समझौते की शर्तों के अनुसार 47.84 करोड़ रुपये में हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया गया है। 

आपको बता दें कि अडानी समूह की AMG मीडिया नेटवर्क्स ने पिछले साल मई महीने में इस अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू की थी, जो अब पूरी हो गई है। मीडिया सेक्टर में अडानी ग्रुप की यह दूसरी बड़ी डील है। इससे पहले पिछले साल समूह ने नई दिल्ली टेलीविजन लिमिटेड (एनडीटीवी) में बहुमत हिस्सेदारी पर नियंत्रण हासिल किया था। इस तरह, अब अडानी समूह की मीडिया इंडस्ट्री में मजबूत उपस्थिति हो गई है। बिजनेस न्यूज वेबसाइट ब्लूमबर्गक्विंट का संचालन करने वाली Quintillion ने वित्त वर्ष 2021-22 में 15.89 करोड़ रुपये का कारोबार दर्ज किया था। वहीं, 2020-2021 में 10.28 करोड़ रुपये और 2019-2020 में 12.64 करोड़ रुपये का टर्नओवर था। 

यह भी पढ़ें- ₹110 का शेयर टूटकर ₹6 पर आ गया, भारी संकट में दिग्गज कंपनी, बंद करना पड़ सकता है कारोबार
 
शेयर में बड़ी गिरावट

इस बीच, सोमवार को शेयर बाजार में लिस्टेड कंपनी Quint Digital मीडिया लिमिटेड के शेयर में 5 प्रतिशत की बड़ी गिरावट आई। कारोबार के अंत में शेयर की कीमत 117.22 रुपये थी। 6 फरवरी 2023 को शेयर ने 79.70 रुपये के 52 वीक लो को टच किया था। वहीं, 24 मई 2022 को शेयर की कीमत 277.01 रुपये थी। यह 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर है। वहीं, गौतम अडानी समूह की फ्लैगशिप कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर में भी 1 प्रतिशत की गिरावट आई। कारोबार के अंत में AMG मीडिया नेटवर्क्स लिमिटेड की इस पैरेंट कंपनी के शेयर की कीमत 1723.30 रुपये थी।

RELATED ARTICLES

Most Popular