ऐप पर पढ़ें
हिंडनबर्ग रिपोर्ट के बाद मुश्किलों से घिरे अडानी ग्रुप के इनवेस्टर्स के लिए खुशखबरी है। अडानी ग्रुप (Adani Group) ने मंगलवार को कहा है कि उसने 7374 करोड़ रुपये (901.16 मिलियन डॉलर) के शेयर-बैक्ड फाइनेंसिंग का समय से पहले भुगतान कर दिया है। अडानी ग्रुप के प्रमोटर्स ने पिछले दिनों ओवरऑल लेवरेज को घटाने की प्रतिबद्धता जताई थी, उसी के तहत यह कर्ज घटाया गया है। अडानी ग्रुप के शेयरों में भी पिछले कुछ दिन में अच्छी तेजी आई है।
अडानी ग्रुप की कंपनियों में लगाए 15446 करोड़ रुपये
अमेरिका की इनवेस्टमेंट फर्म जीक्यूजी पार्टनर्स (GQG Partners) ने पिछले दिनों अडानी ग्रुप की 4 कंपनियों में 15446 करोड़ रुपये लगाए हैं। जीक्यूजी पार्टनर्स ने अडानी एंटरप्राइजेज के 3.87 करोड़ शेयर खरीदे हैं। यह शेयर 1410.86 रुपये प्रति शेयर के भाव पर खरीदे हैं। अमेरिकी इनवेस्टमेंट फर्म ने अडानी ट्रांसमिशन के 2.84 करोड़ शेयर 668.4 रुपये प्रति शेयर के भाव पर लिए हैं। जीक्यूजी पार्टनर्स ने अडानी पोर्ट्स के 8.86 करोड़ शेयर खरीदे हैं, यह शेयर 596.2 रुपये प्रति शेयर के दाम पर लिए गए हैं। इसके अलावा, जीक्यूजी पार्टनर्स ने अडानी ग्रीन एनर्जी के 5.56 करोड़ शेयर 504.60 रुपये प्रति शेयर के दाम पर खरीदे हैं। जीक्यूजी पार्टनर्स के चेयरमैन एनआरआई इनवेस्टर राजीव जैन हैं।
यह भी पढ़ें- 750% रिटर्न देने वाली कंपनी देने जा रही है 11 बोनस शेयर, रिकॉर्ड डेट इसी हफ्ते
2 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा बढ़ा अडानी ग्रुप का मार्केट कैप
पिछले 5 ट्रेडिंग सेशंस में अडानी ग्रुप (Adani Group) का मार्केट कैप 2 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा बढ़ गया है। अडानी ग्रुप का मार्केट कैप 6 मार्च को करीब 8.85 लाख करोड़ रुपये पहुंच गया। 27 फरवरी 2023 को अडानी ग्रुप का मार्केट कैप 6.82 लाख करोड़ रुपये था। मार्केट कैप के मामले में अडानी एंटरप्राइजेज सबसे वैल्यूड कंपनी रही। अडानी एंटरप्राइजेज का मार्केट कैप 226045.12 करोड़ रुपये रहा। वहीं, अडानी पोर्ट्स का मार्केट कैप 149157.59 करोड़ रुपये रहा है।
यह भी पढ़ें- झुनझुनवाला ने इन 2 स्टॉक से कमाए 650 करोड़ रुपये, 30 दिन में हुआ तगड़ा फायदा
डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।