HomeShare Marketअडानी ग्रुप ने चुकाया 4096 करोड़ रुपये का ब्रिज लोन, निवेशकों का...

अडानी ग्रुप ने चुकाया 4096 करोड़ रुपये का ब्रिज लोन, निवेशकों का बढ़ेगा भरोसा!

ऐप पर पढ़ें

अडानी ग्रुप (Adani Group) के निवेशकों के लिए एक और अच्छी खबर सामने आ रही है। अडानी ग्रुप ने 500 मिलियन डॉलर (4096 करोड़ रुपये) का ब्रिज लोन (Bridge Loan) चुका दिया है। इस पूरे मामले पर नजर रखने वाले व्यक्ति के अनुसार समूह निवेशकों का भरोसा फिर से जीतने के लिए लगातार प्रयास कर रहा है। यह लोन पेमेंट उसी कड़ी से जुड़ा है। 

ब्लूमबर्ग ने करीबी व्यक्ति के हवाले से अपनी रिपोर्ट में कहा है कि कंपनी ने मंगलवार को ही इन पैसों को ट्रांसफर कर दिया था। हालांकि, पूरी जानकारी अब भी सामने नहीं आ पाई है। बता दें, हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आने के बाद अडानी ग्रुप काफी नुकसान हुआ था। सभी लिस्टेड कंपनियों के शेयरों में भारी गिरावट देखने को मिली थी। लेकिन अडानी ग्रुप के लिए पिछले कई दिन काफी शानदार रहे हैं। जिससे निवेशकों का भरोसा फिर से ग्रुप की लिस्टेड कंपनियों की तरफ बढ़ा है। 

संकट के बीच अडानी पावर में मर्ज हुईं ये 6 कंपनियां, खत्म होगा वजूद

ग्रुप ने इसी हफ्ते चुकाया है 7374 करोड़ रुपये का लोन

शेयर बाजार को दी जानकारी में कंपनी ने इसी हफ्ते बताया था कि 7374 करोड़ (901.16 मिलियन डॉलर) के लोन को चुका दिया है। कंपनी लगातार अपनी खोई साख को वापस पाने में जुटी है। लोन के भुगतान से जहां एक तरफ कर्ज कम हो रहा है। वहीं दूसरी तरफ शेयर बाजार में कंपनियों का प्रदर्शन बेहतर हो रहा है। 

1 शेयर पर 162 प्रतिशत का डिविडेंड दे रही है ये कंपनी, रिकॉर्ड डेट अगले हफ्ते

पिछले सप्ताह NRI राजीव जैन ने लगाया था 4 कंपनियों मे पैसा 

पिछले हफ्ते अमेरिकी फर्म जीक्यूजी पार्टनर्स ने अडानी ग्रुप की चार कंपनियों में 15446 करोड़ रुपये लगाए थे। रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक फर्म अडानी ग्रुप की कंपनियों में और पैसा लगाने पर विचार कर रहा था। बता दें, जब से जीक्यूजी फर्म ने अडानी ग्रुप में पैसा लगाया है, तब से उन्हें अबतक सिर्फ फायदा ही हुआ है।

RELATED ARTICLES

Most Popular