HomeShare Marketअडानी ग्रुप को NDTV पर मिली गुड न्यूज, ASM से बाहर हुई...

अडानी ग्रुप को NDTV पर मिली गुड न्यूज, ASM से बाहर हुई मीडिया कंपनी

ऐप पर पढ़ें

अडानी ग्रुप को बड़ी खुशखबरी मिली है। ग्रुप की मीडिया कंपनी NDTV को बीएसई और एनएसई ने 22 मई से अतिरिक्त निगरानी ढांचे यानी ASM से बाहर करने का ऐलान किया है। दोनों एक्सचेंजों ने 17 मार्च को NDTV को लॉन्ग टर्म के ASM के दूसरे चरण से पहले चरण में स्थानांतरित कर दिया था।

बीएसई और एनएसई की वेबसाइटों पर उपलब्ध दो अलग-अलग सर्कुलर के मुताबिक शेयर को 22 मई से प्रभावी ASM ढांचे से बाहर रखा जाना है। दोनों शेयर बाजारों ने पिछले सप्ताह अडानी समूह की कंपनियों- अडानी टोटल गैस, अडानी ट्रांसमिशन और अडानी ग्रीन एनर्जी को ASM ढांचे से बाहर कर दिया था।

बता दें कि हिंडनबर्ग रिसर्च ने 24 जनवरी को अपनी रिपोर्ट में अडानी समूह के खिलाफ धोखाधड़ी और शेयरों में हेरफेर का आरोप लगाया था। हालांकि समूह ने आरोपों को आधारहीन बताया।

शेयर में आई थी तेजी: अडानी समूह की कंपनी NDTV के शेयर में बीते शुक्रवार को 4 प्रतिशत की तेजी आई। इस शेयर की कीमत बीएसई पर 177.60 रुपये थी। एक दिन पहले के मुकाबले शेयर में 3.53% की तेजी रही।

RELATED ARTICLES

Most Popular