HomeShare Marketअडानी ग्रुप को लेकर आई छुट्टी के दिन बड़ी खबर, कंपनी का...

अडानी ग्रुप को लेकर आई छुट्टी के दिन बड़ी खबर, कंपनी का नया प्लान आया सामने

ऐप पर पढ़ें

अडानी ग्रुप (Adani group) को लेकर बड़ी खबर आई है। अडानी एनर्जी सॉल्यूशन (पहले अडानी ट्रांसमिशन नाम था) 3000 करोड़ रुपये का फंड जुटाने की योजना पर काम कर रहा है। कंपनी (Adani Energy Solutions) प्राइवेट बॉन्ड के जरिए यह फंड इकट्ठा करने का प्रयास कर रही है। कंपनी के चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर रोहित सोनी ने कहा, “हम 360 मिलियन डॉलर का फंड प्राइवेट प्लेसमेंट के जरिए जुटाने का प्रयास कर रहे हैं।”

बुलेट ट्रेन की तरह भागने वाले कंपनी को मिला 311 करोड़ रुपये का काम 

उन्होंने आगे बताया कि कंपनी अभी इसपर काम कर रही है कि क्या वह अगले साल के शुरू में बॉन्ड के जरिये 36 करोड़ डॉलर जुटा सकती है। उन्होंने यह भी बताया कि इसपर अभी पेपर वर्क चल रहा है। सोनी ने एक्सपर्ट को कंपनी की और एक अरब डॉलर जुटाने की योजना के बारे में भी बताया। उन्होंने कहा, ”हम एक अरब डॉलर जुटाने की योजना पर विचार कर रहे हैं, इसलिए हम अब भी इसपर काम कर रहे हैं।”

इस साल मई में कंपनी के निदेशक मंडल ने पात्र संस्थागत नियोजन या किसी अन्य मंजूर माध्यम से 8,500 करोड़ रुपये तक की इक्विटी जारी कर धन जुटाने की मंजूरी दी थी। 

अडानी एनर्जी सॉल्यूशन लिमिटेड अडानी ग्रुप का हिस्सा है। कंपनी एनर्जी सेक्टर के अलग-अलग सेक्शन जैसे ट्रांसमिशन, डिस्ट्रीब्यूशन, स्मार्ट मीटरिंग आदि का काम संभालती है। कंपनी मौजूदा समय में देश के 16 राज्यों में उपस्थित है। अडानी एनर्जी सॉल्यूशन मुंद्रा पोर्ट भी अपनी सर्विसेज देती है। 

RELATED ARTICLES

Most Popular