HomeShare Marketअडानी ग्रुप को एक और बड़ा झटका, अब अमेरिका से आई बुरी...

अडानी ग्रुप को एक और बड़ा झटका, अब अमेरिका से आई बुरी खबर

ऐप पर पढ़ें

अडानी ग्रुप की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। अडानी ग्रुप को एक और बड़ा झटका लगा है। अब यह झटका अमेरिका के सिटीग्रुप (Citigroup) ने दिया है। अमेरिकी लेंडर सिटीग्रुप इंक की वेल्थ इकाई ने मार्जिन लोन्स के लिए बतौर कोलेट्रल गौतम अडानी ग्रुप की कंपनियों के सिक्योरिटीज को स्वीकार करना बंद कर दिया है। सिटीग्रुप ने यह कदम उस डिवेलपमेंट के बाद उठाया है, जिसमें शॉर्ट सेलर हिंडेनबर्ग रिसर्च की तरफ से धोखाधड़ी के आरोप लगाए जाने के बाद बैंकों ने इंडियन टाइकून के फाइनेंस की स्क्रूटनी तेज कर दी है।  

क्रेडिट सुइस ग्रुप के बाद अब सिटीग्रुप ने उठाया कदम
अमेरिकी लेंडर सिटीग्रुप से ठीक पहले क्रेडिट सुइस ग्रुप एजी ने भी ऐसा ही कदम उठाया है। क्रेडिट सुइस ग्रुप एजी (Credit Suisse Group) ने अपने प्राइवेट बैंकिंग क्लाइंट्स से मार्जिन के लिए बतौर कोलेट्रल अडानी ग्रुप की कंपनियों के बॉन्ड्स लेने बंद कर दिए हैं। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, सिटीग्रुप ने एक इंटरनल मेमो में कहा है कि हमें अडानी ग्रुप की तरफ से जारी की गई सिक्योरिटी के प्राइस में तेज गिरावट देखने को मिली है। ग्रुप की फाइनेंशियल हेल्थ को लेकर निगेटिव न्यूज आने के बाद स्टॉक और बॉन्ड्स प्राइसेज में तेज गिरावट आई है। 

यह भी पढ़ें- शक के घेरे में अडानी का FPO, अपनी ही कंपनियों के जरिए लगाए थे पैसे

सिक्योरिटीज लेंडिंग वैल्यू को रिमूव करने का फैसला
बैंक ने अपने मेमो में कहा है कि उसने तत्काल प्रभाव अडानी की तरफ से इश्यू की गई सारी सिक्योरिटीज लेंडिंग वैल्यू को रिमूव करने का फैसला किया है। बैंक ने कहा है कि उसके एस्टिमेट्स के मुताबिक, उसके मार्जिन लेडिंग पोर्टफोलियो पर इसका फैसला का असर बहुत लिमिटेड है। भारतीय बिलेनियर गौतम अडानी की फ्लैगशिप कंपनी के बॉन्ड्स अमेरिकी ट्रेडिंग में गिरकर डिस्ट्रेस्ड लेवल्स तक पहुंच गए हैं।  
 
यह भी पढ़ें- एक हफ्ते में बदली गौतम अडानी की फिजा, कैसे बिगड़ा माहौल, समझें  

अडानी ग्रुप के शेयरों में आई तेज गिरावट
जब कोई प्राइवेट बैंक लेंडिंग वैल्यू को घटाकर जीरो करता है तो क्लाइंट्स को आमतौर पर कैश या कोलेट्रल के किसी दूसरे फॉर्म के साथ टॉप-अप करना होता है। अगर वह ऐसा करने में नाकाम रहते हैं तो उनकी सिक्योरिटीज को लिक्विडेट किया जा सकता है। हिंडनबर्ग की रिपोर्ट सामने आने के बाद से अडानी ग्रुप की कंपनियों के शेयरों में तेज गिरावट आई है। सबसे ज्यादा गिरावट अडानी एंटरप्राइजेज, अडानी टोटल गैस और अडानी ग्रीन एनर्जी के शेयरों में देखने को मिली है।

डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।

Image Credit- The New York Times

RELATED ARTICLES

Most Popular