ऐप पर पढ़ें
अमेरिकी इनवेस्टमेंट फर्म और शॉर्ट सेलर हिंडनबर्ग की रिपोर्ट ने अडानी ग्रुप (Adani Group) की कंपनियों को तगड़ा झटका दिया है। हिंडनबर्ग (Hindenburg) की रिपोर्ट 24 जनवरी 2023 को आई थी और उसके बाद से ग्रुप की कंपनियों के शेयर दबाव में हैं। अडानी ग्रुप की कंपनियों के शेयरों में शुक्रवार को भी तेज गिरावट देखने को मिली। शुरुआती कारोबार में अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर 30 पर्सेंट तक लुढ़क गए। हालांकि, बाद में शेयरों में अच्छी रिकवरी हुई और कंपनी के शेयर उछाल के साथ बंद हुए। शेयरों में आई गिरावट के कारण अडानी ग्रुप का मार्केट कैप घटकर 10 लाख करोड़ रुपये से नीचे आ गया है। हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आने से पहले ग्रुप स्टॉक्स का मार्केट कैप 16 लाख करोड़ रुपये से ऊपर था।
30% तक लुढ़क गए अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर
अडानी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) के शेयर शुक्रवार को दिन के कारोबार के दौरान 30 पर्सेंट तक लुढ़क गए। हालांकि, बाद में कंपनी के शेयरों में अच्छी रिकवरी हुई और कारोबार के आखिर में कंपनी के शेयर 1.25 पर्सेंट की तेजी के साथ 1584.20 रुपये पर बंद हुए। अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर शुक्रवार को 1678.90 रुपये के हाई तक पहुंचे। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 4189.55 रुपये है।
यह भी पढ़ें- अडानी समूह पर अब LIC भी अलर्ट! निवेश स्ट्रैटेजी पर मंथन की तैयारी
डाउ जोन्स के सस्टेनबिलिटी इंडेक्स से बाहर होगी अडानी एंटरप्राइजेज
एसएंडपी डाउ जोन्स इंडेक्स ने कहा है कि वह अडानी एंटरप्राइजेज के शेयरों को सस्टेनबिलिटी इंडेक्स से बाहर करेगा। अडानी एंटरप्राइजेज के शेयरों को इंडेक्स से हटाने की इफेक्टिव डेट 7 फरवरी 2023 है। अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकनॉमिक जोन के शेयर शुक्रवार को दिन के कारोबार के दौरान 14 पर्सेंट तक गिर गए। हालांकि, बाद में शेयरों में अच्छी रिकवरी हुई और कंपनी के शेयर 8 पर्सेंट के उछाल के साथ 498.85 पर्सेंट पर बंद हुए।
यह भी पढ़ें- अडानी पर बिगड़ा मूडीज का मूड! गिरते शेयर पर रेटिंग एजेंसी की चेतावनी
अडानी ग्रुप की इन 5 कंपनियों के शेयरों में लोअर सर्किट
अडानी विल्मर (Adani Wilmar), अडानी टोटल गैस (Adani Total Gas), अडानी ग्रीन एनर्जी (Adani Green Energy), अडानी ट्रांसमिशन (Adani Transmission) और अडानी पावर (Adani Power) के शेयर शुक्रवार को लोअर सर्किट पर रहे हैं। अडानी पावर के शेयर 5 पर्सेंट के लोअर सर्किट के साथ 192.05 रुपये पर बंद हुए। अडानी विल्मर के शेयर भी 5 पर्सेंट के लोअर सर्किट के साथ 400.40 रुपये पर बंद हुए। अडानी टोटल गैस के शेयर 5 पर्सेंट लोअर सर्किट, अडानी ग्रीन एनर्जी के शेयर 10 पर्सेंट लोअर सर्किट और अडानी ट्रांसमिशन के शेयर 10 पर्सेंट लोअर सर्किट पर बंद हुए।
डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।