ऐप पर पढ़ें
मध्यांचल विद्युत वितरण निगम ने तय दर से 40 फीसदी अधिक दर आने पर स्मार्ट प्रीपेट मीटर खरीद के टेंडर को निरस्त कर दिया है। टेंडर को पाने की दौड़ में अडानी, जीएमआर व इन टेलीस्मार्ट न्यूनतम तीन बोलीदाता थे। इनमें से न्यूनतम बोली होने के कारण माना जा रहा था कि अडानी ट्रांसमिशन को टेंडर मिल सकता है। टेंडर निरस्त करने का आदेश जारी होने के बाद से बिजली महकमे के अफसरों में खींचतान की स्थिति बन गई है।
चेयरमैन ने एमडी मध्यांचल को प्रकरण देखने के दिए निर्देश
मध्यांचल विद्युत वितरण निगम द्वारा आदेश जारी कर दिए जाने के बाद उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन के चेयरमैन ने टेंडर निरस्त करने की प्रक्रिया पर आपत्ति जताते हुए प्रबंध निदेशक मध्यांचल विद्युत वितरण निगम को आदेश दिया है कि वह इस प्रकरण को देखें। पावर कारपोरेशन के चेयरमैन एम. देवराज का कहना है कि इस टेंडर को निरस्त करने से पूर्व सेंट्रल स्टोर परचेज कमेटी की बैठक नहीं की गई है। इस कमेटी की बैठक में ही तय होगा कि टेंडर निरस्त किया जाए या नहीं। इसके लिए एमडी को आदेश दे दिया गया है।
70 लाख स्मार्ट मीटर खरीद का था यह टेंडर
करीब 25000 करोड़ रुपये की लागत से पूरे प्रदेश में 2.5 करोड़ प्रीपेड स्मार्ट मीटर खरीदने की टेंडर प्रक्रिया बीते दिनों संपन्न हुई। चार क्लस्टरों में किए गए टेंडर में सभी जगह अडानी ग्रुप की कंपनी अडानी ट्रांसमिशन ने भी हिस्सा लिया। अधिकांश टेंडर में इसी कंपनी की दरें न्यूनतम आई हैं।
थम नहीं रही अडानी के शेयरों की गिरावट, वैल्यूएशन गुरु बोले- 945 रुपये है अडानी एंटरप्राइजेज की फेयर वैल्यू
अडानी ग्रुप ने भी जो दर टेंडर में दी वह एस्टीमेटेड दर प्रति मीटर 6000 रुपये से अधिक करीब 10000 रुपये है। मध्यांचल विद्युत वितरण निगम ने अपने क्षेत्र के लिए 70 लाख स्मार्ट मीटर खरीदने का यह टेंडर किया था, जिसे रद्द किया गया है। इन स्मार्ट मीटर की खरीद की लागत करीब 5400 करोड़ रुपये आकलित की गई थी।
टेंडर निरस्त करने के लिए नियामक आयोग में दाखिल है याचिका
मध्यांचल व अन्य वितरण कंपनियों द्वारा निकाले गए टेंडर में न्यूनतम तीन निविदादाता, जिसमें अडानी, जीएमआर व इन टेलीस्मार्ट रही हैं। इनकी दरें प्रस्तावित दरों से 48 से 65 फीसदी तक हैं। टेंडर में स्मार्ट मीटर खरीद की दर प्रस्तावित दर से बहुत अधिक आने पर उ.प्र. राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष अवधेश कुमार हर फोरम पर विरोध कर रहे थे। टेंडर रद्द किया जाए इसके लिए उ.प्र. विद्युत नियामक आयोग में याचिका भी दायर की। ऊर्जा सचिव आलोक कुमार से भी इस मुद्दे पर बात की थी।