अडानी ग्रुप के शेयरों के भाव पिछले एक महीने में 30 से 80 फीसद तक टूट चुके हैं। हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद निवेशकों का भरोसा अभी डगमगाया हुआ है। अडानी ग्रीन एनर्जी, अडानी ट्रांसमिशन, अडानी टोटल गैस, अडानी एंटरप्राइजेज, नई दिल्ली टेलीविजन, अडानी पावर और अडानी विल्मर भी अपने साल के अब तक के उच्च स्तर से अब तक 55 फीसदी से 80 फीसद के बीच फिसल चुके हैं तो क्या इन शेयरों को खरीदने का यह सही समय है?
एक रिपोर्ट जिससे हिल गया अडानी का साम्राज्य, 1 महीने में ही क्या कुछ खोखा, सिलसिलेवार समझें
बता दें 24 जनवरी, 2023 को अमेरिकी शॉर्ट सेलर कंपनी हिंडनबर्ग रिसर्च द्वारा अडानी समूह की कंपनियों द्वारा वर्षों से विभिन्न प्रकार की धोखाधड़ी और खातों में हेरफेर का आरोप लगाने के बाद अडानी समूह की कंपनियों के शेयरों को भारी बिकवाली का सामना करना पड़ रहा है।
एक महीने में कौन शेयर कितना टूटा
अडानी गैस एक महीने में 4000 रुपये से 791.35 रुपये पर आ गया है। अडानी ग्रीन 2009.05 रुपये से 512.10 रुपये, अडानी ट्रांसमिशन 2799.95 रुपये से 749.75 रुपये, अडानी एंटरप्राइजेज 3508 रुपये से 1382.65 रुपये तक लुढ़क गया है। अडानी पावर 279.30 रुपये से 154.35 रुपये और अंबुजा सीमेंट 518.70 रुपये से 336.90 रुपये तक गिर चुका है। अडानी विल्मर भी 573.65 रुपये से टूटकर 374.30 रुपये पर है। अडानी पोर्टस 778.35 रुपये से 551.85 और एससी 2364 रुपये से 1725.55 रुपये पर है।
पावर इंडेक्स में भी भारी गिरावट
अडानी ग्रुप की कंपनियों के शेयरों में गिरावट से पावर इंडेक्स में भी भारी गिरावट आई है। एक महीने में यह इंडेक्स लगभग 25 फीसद टूट गया है। बीएसई पावर इंडेक्स 23 फरवरी, 2023 को घटकर 3,298.27 पर आ गया, जो 24 जनवरी, 2023 को 4,465.88 था। अडानी ग्रीन एनर्जी, अडानी पावर और अडानी ट्रांसमिशन ने मिलकर पावर इंडेक्स में 25 फीसद से अधिक वेटेज रखा।
क्या कहते हैं एक्सपर्ट
न्यूज वेबसाइट बिजनेस टुडे के साथ बातचीत में फिसडम के रिसर्च हेड नीरव करकेरा ने कहा कि निवेशकों को अत्यधिक सतर्क रहना चाहिए। अभी हिंडनबर्ग के आरोपों की सच्चाई आनी बाकी है। और अगर आरोप सही साबित होता है शेयर के भाव अभी और गिरेंगे। हालांकि, कंपनियों के फंडामेंटल के आधार पर अडानी पोर्ट्स, अडानी विल्मर और अंबुजा सीमेंट्स पर दांव लगाना बेहतर होगा।
(डिस्क्लेमर: विशेषज्ञों द्वारा दी गई सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं, लाइव हिन्दुस्तान के नहीं। यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)