HomeShare Marketअडानी ग्रुप के शेयर रिटर्न देने में काट रहे बड़ी कंपनियों के...

अडानी ग्रुप के शेयर रिटर्न देने में काट रहे बड़ी कंपनियों के कान, 15 दिन में 38 फीसद तक की भरी उड़ान

अडानी ग्रुप की कंपनियों अडानी ट्रांसमिशन, अडानी गैस, अडानी ग्रीन, अडानी विल्मर, अडानी पोर्ट, अडानी पावर और अडानी इंटरप्राइजेज में उछाल की वजह से चेयरमैन गौतम अडानी की संपत्ति में जहां भारी उछाल आया है वहीं, निवेशक भी मालामाल हुए हैं। पिछले 15 दिनों में अडानी ट्रांसमिशन ने 38 फीसद से अधिक की उड़ान भरी है।

मार्केट कैपिटल के लिहाज से बड़ी कंपनियों ने इस अवधि में अडानी ग्रुप की कंपनियों जैसी उड़ान नहीं भर पाई हैं। इन्फोसिस के शेयर केवल  0.72 फीसद चढ़ पाए हैं तो एचयूएल  10 फीसद। इस अवधि में एलआईसी 5.50 फीसद चढ़ा है तो एसबीआई 5.72 फीसद। एचडीएफसी ने 0.22 फीसद रिटर्न दिया है तो बजाज फाइनेंस 7.10 और कोटक महिंद्रा 8.97 फीसद।

बिल गेट्स को पीछे छोड़ अडानी चौथे सबसे अमीर बने, फेसबुक के फाउंडर मार्क जुकरबर्ग 20वें नंबर पर पहुंचे

इन 15 दिनों में अडानी ट्रांसमिशन के शेयर निफ्टी पर दोपहर एक बजे तक 2962 रुपये पर पहुंच गए थे। वहीं अडानी ग्रीन इस अवधि में केवल 9.60 फीसद ही चढ़ा है। जबकि, अडानी गैस ने 23.29 फिसद की उड़ान भरी है।

जल्द जेफ बेजोस को पीछे छोड़ देंगे अडानी

शेयरों में उछाल की वजह से गौतम अडानी सोमवार दोपहर सवा एक बजे तक 1.50 अरब डॉलर कमा चुके थे और वह फोर्ब्स रियल टाइम बिलेनियर की लिस्ट में चौथे स्थान पर 114.10 अरब डॉलर की कुल संपत्ति के साथ और मजबूत हो गए। इनसे ऊपर  अब केवल जेफ बेजोस (139.2 अरब डॉलर), बर्नार्ड आर्नाल्ट (149.5 अरब डॉलर) और एलन मस्क (230.4 अरब डॉलर ) ही हैं। 

 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

RELATED ARTICLES

Most Popular