HomeShare Marketअडानी ग्रुप के शेयरों में लौट रही तेजी, लेकिन यह स्टॉक अब...

अडानी ग्रुप के शेयरों में लौट रही तेजी, लेकिन यह स्टॉक अब भी पस्त, 65% तक लुढ़का

ऐप पर पढ़ें

अडानी ग्रुप (Adani Group) के शेयरों में तेजी लौट रही है। अडानी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर पिछले 4 ट्रेडिंग सेशन में 100 पर्सेंट से ज्यादा चढ़ गए हैं। अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर बुधवार को करीब 20 पर्सेंट की तेजी के साथ 2158.65 रुपये पर पहुंच गए। अडानी एंटरप्राइजेज के अलावा अडानी पोर्ट्स, अडानी विल्मर, अडानी पावर के शेयरों में भी बुधवार को अच्छी तेजी रही। हालांकि, अडानी टोटल गैस के शेयर अब भी पस्त हैं। अडानी टोटल गैस (Adani Total Gas) के शेयरों में लगातार गिरावट आ रही है। कंपनी के शेयर 24 जनवरी 2023 को हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आने के बाद से करीब 65 पर्सेंट लुढ़क गए हैं। 

3885 रुपये से लुढ़ककर 1394 पर आया अडानी टोटल गैस का शेयर
अडानी टोटल गैस के शेयर 24 जनवरी 2023 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 3885.45 रुपये के स्तर पर थे। अडानी टोटल गैस के शेयर 8 फरवरी 2023 को बीएसई में 1394.15 रुपये के स्तर पर बंद हुए हैं। पिछले 11 ट्रेडिंग सेशन में अडानी टोटल गैस के शेयर करीब 65 पर्सेंट लुढ़क गए हैं। अडानी टोटल गैस के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 3998.35 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 1394.15 रुपये है। अडानी टोटल गैस का मार्केट कैप 1,53,330 करोड़ रुपये है।

यह भी पढ़ें- अडानी के इस शेयर ने 4 दिन में दिया 110% रिटर्न, विवाद के बीच लोग मालामाल 

अडानी ग्रीन एनर्जी के शेयरों में भी 58% की गिरावट
हिंडनबर्ग (Hindenburg) की रिपोर्ट आने के बाद से अडानी ग्रीन एनर्जी के शेयरों में 58 पर्सेंट की गिरावट आई है। अडानी ग्रीन एनर्जी के शेयर 24 जनवरी 2023 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 1913.55 रुपये के स्तर पर थे। कंपनी के शेयर 8 फरवरी 2023 को बीएसई में 801.75 रुपये के स्तर पर बंद हुए हैं। अडानी ग्रीन एनर्जी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 3048 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 801.05 रुपये है। अडानी ग्रीन एनर्जी का मार्केट कैप 1,26,999 करोड़ रुपये है।
 
यह भी पढ़ें- 8 रुपये का शेयर बना रॉकेट, एक ही दिन में चढ़ गया 20%, कंपनी ने किया ये ऐलान

डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।

RELATED ARTICLES

Most Popular