HomeShare Marketअडानी ग्रुप के मुश्किल दौर में इस शख्स ने दिया था साथ,...

अडानी ग्रुप के मुश्किल दौर में इस शख्स ने दिया था साथ, अब 3 दिन में कमाए ₹4245 करोड़

ऐप पर पढ़ें

जब अडानी ग्रुप (Adani Group) की कंपनियों के शेयरों में भारी गिरावट देखने को मिल रही थी। और समूह के लिए एक के बाद बुरी खबर आ रही थी तब इंवेस्टमेंट फर्म जीक्यूजी पार्टनर्स ने भरोसा दिखाया था। फर्म ने अडानी ग्रुप की 4 कंपनियों में करीब 1.87 अरब डॉलर का निवेश किया। इस इंवेस्टमेंट के बाद अडानी ग्रुप के शेयर एक बार फिर रॉकेट की तरह भागने लगे। देखते ही देखते महज 3 दिन के अंदर राजीव जैन की इस फर्म ने 4245 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया है। 

जीक्यूजी पार्टनर्स ने गुरुवार को 5460 रुपये में अडानी एंटरप्राइजेज के 38,701,168 शेयर खरीदे थे। सोमवार की सुबह कंपनी के शेयर 2135 रुपये के लेवल पर पहुंच गए। जिस वजह से निवेशक ने महज 3 दिन के अंदर ही 2802 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। बता दें, 3 दिन पहले इस यूएफ बेस्ड फर्म ने अडानी ग्रुप की अलग-अलग कंपनियों में मिलाकर 15,446 करोड़ रुपये का निवेश किया था। जोकि सोमवार की सुबह तक बढ़कर 19,691 करोड़ रुपये हो गया है। 

यस बैंक पर रखिए नजर आज आ सकती है बड़ी खबर, छोटे निवेशक क्या करें?

अडानी पोर्ट्स के इस फर्म ने 596.20 रुपये के हिसाब से 88,600,000 शेयर खरीदे थे। यानी इस कंपनी में निवेशक ने 5282 करोड़ रुपये का इंवेस्टमेंट किया था। आज कंपनी के शेयर का इंट्रा-डे हाई 706 रुपये था। यानी निवेशक को 3 कारोबारी सत्रों में अडानी पोर्ट्स के जरिए 6404 करोड़ रुपये का फायदा हुआ है। 

जीक्यूजी पार्टनर्स ने अडानी ट्रांसमिशन के 28,400,000 शेयर गुरुवार को 668.40 रुपये के हिसाब से खरीदे थे। सोमवार को कंपनी के शेयरों में 5 प्रतिशत का अपर सर्किट लगा है। जिसके बाद कंपनी के शेयर 780.90 रुपये के लेवल तक पहुंच गए थे। बता दें, फर्म के द्वारा किए गए 1898 करोड़ रुपये के निवेश की वैल्यू 2218 रुपये हो गई है। 

यूएस बेस्ड फर्म ने जिस चौथी कंपनी में निवेश किया है वो अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड है। कंपनी ने जब अडानी ग्रीन के शेयरों को खरीदा था उसका भाव 504.60 रुपये था। आज यह 590.10 रुपये के लेवल पर पहुंच गई थी। 

RELATED ARTICLES

Most Popular