ऐप पर पढ़ें
हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद अडानी ग्रुप के स्टॉक्स से परहेज करने वाले निवेशकों का भरोसा तो इसकी कुछ कंपनियों के शेयर पर लौटा तो है, लेकिन कुछ स्टॉक्स को अब भी निवेशक बेच रहे हैं। इनमें से एक अडानी टोटल गैस भी है। हिंडबर्ग की रिपोर्ट का असर होने के बाद अडानी ग्रुप का यह स्टॉक अभी भी गिरावट के ट्रैक पर है और रोजाना लोअर सर्किट झेल रहा है। वह भी तब जब अडानी एंटरप्राइजेज, अडानी पोर्ट्स, अंबुजा सीमेंट समेत अडानी ग्रुप के अन्य स्टॉक्स रिकवरी मोड में हैं।
अडानी ग्रुप पर LIC का दांव अच्छा है या बुरा? वैल्यूएशन गुरु ने बताया
अडानी टोटल गैस का शेयर 25 जनवरी 2023 को 3660 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा था और 60 फीसद से अधिक लुढ़क कर आज 1391 रुपये पर आ गया है। अडानी टोटल गैस का 52 हफ्ते का हाई 4000 और लो 1391 रुपये है। पिछले 5 दिन में इस स्टॉक ने 18 फीसद से अधिक का नुकसान कराया है। पिछले 5 साल में यह 286 फीसद से अधिक का रिटर्न दे चुका है।
अगर अडानी ग्रुप के अन्य स्टॉक्स की बात करें तो अडानी पोर्टस केवल 4 दिन में ही 33 फीसद से अधिक उछल कर 421 रुपये से 594.70 रुपये पर पहुंच गया है। अडानी विल्मर ने भी रिकवरी की है और पिछले 5 दिन में इसका नुकसान 1 फीसद से भी कम है। अडानी एंटरप्राइजेज तो केवल 4 दिन में 1095 से उछल कर 2039 तक पहुंच गया। दबाव के बाद अडानी पावर की चाल पहले से बेहतर हुई है। आज अडानी ट्रांसमिशन भी उठकर दौड़ पड़ा है। 5 फीसद की अपर सर्किट के साथ 1314.80 रुपये पर पहुंच गया है।