ऐप पर पढ़ें
अडानी ग्रुप के एक शेयर में अच्छी तेजी देखने को मिल सकती है। यह अंबुजा सीमेंट्स (Ambuja Cements) के शेयर हैं। ब्रोकरेज हाउस फिलिप कैपिटल के एनालिस्ट्स का कहना है कि अंबुजा सीमेंट्स के तिमाही नतीजे बेहतर और हमारे एस्टिमेट्स से कहीं आगे रहे हैं। ब्रोकरेज हाउस ने अंबुजा सीमेंट्स के शेयरों में हुए हालिया प्राइस करेक्शन के बाद कंपनी के शेयरों की रेटिंग को अपग्रेड कर दिया है। अंबुजा सीमेंट्स के शेयर मंगलवार को बीएसई में 352.90 रुपये पर बंद हुए हैं।
बाय रेटिंग के साथ 410 रुपये का टारगेट
ब्रोकरेज हाउस फिलिप कैपिटल ने अंबुजा सीमेंट्स (Ambuja Cements) के शेयरों को बाय रेटिंग दी है। ब्रोकरेज हाउस ने सीमेंट कंपनी के शेयरों के लिए 410 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। इससे पहले, फिलिप कैपिटल ने अंबुजा सीमेंट के शेयरों के लिए न्यूट्रल रेटिंग दी थी। अंबुजा सीमेंट्स के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 598.15 रुपये है। वहीं, सीमेंट कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 274 रुपये है। अंबुजा सीमेंट्स का मार्केट कैप 70,073 करोड़ रुपये है।
यह भी पढ़ें- आधे दाम पर मिल रहा यह शेयर, IPO ने बरसाए थे पैसे, हर दिन चढ़ रहा भाव
इस साल 33% गिर गए अंबुजा सीमेंट्स के शेयर
अंबुजा सीमेंट्स के शेयरों में इस साल अब तक करीब 33 पर्सेंट की गिरावट आई है। अंबुजा सीमेंट्स के शेयर साल की शुरुआत में 2 जनवरी 2023 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 526.45 रुपये के स्तर पर थे। कंपनी के शेयर 21 फरवरी 2023 को 352.90 रुपये पर बंद हुए हैं। पिछले एक महीने में अंबुजा सीमेंट्स के शेयर करीब 30 पर्सेंट गिर गए हैं। हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आने से पहले अंबुजा सीमेंट्स के शेयर 23 जनवरी 2023 को बीएसई में 500.90 रुपये पर थे।
यह भी पढ़ें- अब तक नहीं लगाया IPO पर दांव, निराश मत होइए, इस कंपनी को मिल गई मंजूरी
डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।