HomeShare Marketअडानी ग्रुप के इन दो शेयरों ने निवेशकों के चेहरे पर बिखेरी...

अडानी ग्रुप के इन दो शेयरों ने निवेशकों के चेहरे पर बिखेरी मुस्कान, नई ऊंचाई पर पहुंचा भाव 

Share Market Updates: आज अडानी ग्रुप (Adani Group) के दो शेयरों निवेशकों के चेहरे पर मुस्कान बिखेर दी। अडानी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) और अडानी ट्रांसमिशन (Adani Transmission) बुधवार को शुरुआत कारोबार में नई ऊंचाई पर पहुंच गए। NSE में अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर का भाव 52 सप्ताह के उच्चतम स्तर 2472.80 रुपये का लेवल पर पहुंच गया। वहीं, आज अडानी ट्रांसमिशन के शेयर NSE में 52 सप्ताह के उच्चतम स्तर 3056.60 रुपये का लेवल पर खुला। 

यह भी पढ़ें: 28 रुपये से 500 के पार पहुंचा यह शेयर, राकेश झुनझुनवाला और दमानी ने लगाया है बड़ा दांव

आखिर इस तेजी की वजह है क्या है? 

स्टाॅक मार्केट पर नजर रखने वाले एक्सपर्ट के अनुसार अडानी के इन दोनों स्टाॅक में तेजी की असली वजह पाॅवर डिमांड बढ़ना है। गर्मियों का सीजन शुरू होते ही पाॅवर की डिमांड और खपत अपने आप बढ़ जाती है। ऐसे में पाॅवर कंपनियों को इस डिमांड-सप्लाई चेन से फायदा होता है। कंपनियां ऐसे मौके पर बिजली के दाम को बढ़ा देती हैं। इसके अलावा अडानी समूह द्वारा बाॅन्ड के जरिए 300 मिलियन जुटाने की खबर की वजह से अडानी समूह के शेयर तेज रफ्तार से आगे बढ़ रहे हैं। 

क्या कह रहे हैं एक्सपर्ट? 

प्राॅफिट मार्ट के अविनाश कहते हैं, ‘अडानी एंटरप्राइजेज और अडानी ट्रांसमिशन के शेयर में उछाल की बड़ी वजह पावर डिमांड और खपत बढ़ना है। कई पाॅवर कंपनियों ने बिजली के दाम को बढ़ा दिया है। तो कई कंपनियां आगे बढ़ाने की योजना में हैं। ऐसे में बाजार को लगता है कि परिस्थितियां अडानी समूह के पक्ष में हैं।’ वहीं, च्वाइस ब्रोकिंग के सुमित बगाडिया कहते हैं, ‘दोनों ही अडानी स्टाॅक में अपट्रेंड दिखाई दे रहा है। जिस किसी के पास यह स्टाॅक है उन्हें होल्ड करने की सलाह दी जाती है। अडानी एंटरप्राइजेज का टारगेट प्राइस 2550 रुपये और अडानी ट्रांसमिशन का टारगेट प्राइस 3250 रुपये है।’ 

RELATED ARTICLES

Most Popular