HomeShare Marketअडानी ग्रुप के अलावा इन कंपनियों की भी BSE में हालत खराब,...

अडानी ग्रुप के अलावा इन कंपनियों की भी BSE में हालत खराब, शेयरों में 50% से अधिक की गिरावट

ऐप पर पढ़ें

हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आने के बाद से ही अडानी ग्रुप की कंपनियों के शेयरों में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। समूह की सभी 10 लिस्टेड कंपनियों के स्टॉक के भाव तेजी से नीचे आ रहे हैं। अडानी ग्रुप की कंपनियों में आई गिरावट पर सभी का ध्यान गया लेकिन बीएसई-500 में कई ऐसी कंपनियां भी हैं जिसमें लगातार गिरावाट देखने को मिली है। रिपोर्ट के मुताबिक करीब 10 कंपनियां ऐसी हैं जिनके शेयर एक साल के उच्चतम स्तर से 60 से 80 प्रतिशत नीचे लुढ़क गए हैं। 

यह भी पढे़ंः टाटा ग्रुप की इस कंपनी शेयर बाजार में बढ़ाई ‘गर्मी’, शेयर खरीदने के लिए टूट पड़े निवेशक

1- BT की रिपोर्ट के अनुसार बीएसई 500 में कुल 154 कंपनियों के शेयरों में वन ईयर हाई से 30 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है। 
2- निवेशकों के पैसे डुबाने के मामले में अडानी एंटरप्राइजेज छठें स्थान पर है। एक साल के उच्चतम स्तर 4189.55 रुपये के लेवल से कंपनी के शेयर 66.5 प्रतिशत नीचे लुढ़क गए हैं। 22 फरवरी 2023 को अडानी एंटरप्राइजेज के शेयरों का भाव 1404.85 रुपये के लेवल पर गिरकर आ गए। 
3- कई अडानी ग्रुप की कंपनियों की स्थिति अडानी एंटरप्राइजेज से भी ज्यादा खराब है। कुछ कंपनियों के शेयर 52 वीक हाई से 82 प्रतिशत तक नीचे आ गए हैं। जबकि वन ईयर से सेंसेक्स महज 6 प्रतिशत ही लुढ़का है। 

ये 5 कंपनियां देने जा रही हैं डिविडेंड, एक्स-डिविडेंड डेट आज 

इन कंपनियों ने भी डुबा दिए निवेशकों के पैसे 

ग्लैंड फार्मा के शेयर वन ईयर हाई से 62.8 प्रतिशत, अलोक इंडस्ट्रीज वन ईयर हाई से 62.7 प्रतिशत, अडानी पॉवर वन ईयर हाई से 62.4 प्रतिशत और टीवी18 ब्रॉडकॉस्ट से कंपनी के शेयर 61.30 प्रतिशत नीचे लुढ़क कर आ गए हैं। बीएसई 500 में कुल 10 कंपनियां ऐसी हैं जिनके शेयरों का भाव 60 से 80 प्रतिशत तक लुढ़क गया है। 

बीएसई 500 में करीब 11 कंपनियां ऐसी हैं जिनके शेयरों की कीमतों में 50 से 60 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है। इस लिस्ट में मैंगलोर रिफाइनरी एंड पेट्रोकेमिकल्स, इंडियाबुल्स रियल एस्टेट, प्रिवी स्पेसिएलिटी केमिकल, अडानी विल्मर, नायका, एचएलई ग्लासकोट, इंटलेक्ट डिजाइन, अंबर एंटरप्राइजेज, डेल्हीवरी, मासटेक शामिल है। 

RELATED ARTICLES

Most Popular