HomeShare Marketअडानी ग्रुप की 5 कंपनियों पर मार्च में मेहरबान हुए रिटेल निवेशक,...

अडानी ग्रुप की 5 कंपनियों पर मार्च में मेहरबान हुए रिटेल निवेशक, शेयरों की ताबड़तोड़ खरीदारी

ऐप पर पढ़ें

Adani Shares List: हिंडनबर्ग के तूफान के बाद भी निवेशकों का भरोसा अडानी ग्रुप की कंपनियों से डिगा नहीं है। शायद यही वजह है कि हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आने के बाद भले ही शेयर बाजार में अडानी ग्रुप (Adani Group Companies) की लिस्टेड कंपनियों का बुरा हाल हो गया था। लेकिन कुछ दिन के बाद एक बार निवेशकों का भरोसा समूह की कंपनियां जीतने में सफल हुईं। प्राइम डाटाबेस की रिपोर्ट के अनुसार रिटेल निवेशकों (Retail Investors) ने अडानी ग्रुप की कंपनियों में मार्च तिमाही के 11,292 करोड़ रुपये का निवेश किया है। 

ईटी की रिपोर्ट के अनुसार रिटेल निवेशकों ने अडानी ग्रुप की कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज, अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन, अडानी ग्रीन एनर्जी, अडानी टोटल गैस और अम्बुजा सीमेंट्स पर भरोसा जताया है। बता दें, अमेरिकी की शार्ट सेलिंग कंपनी हिंडनबर्ग ने अडानी ग्रुप कंपनियों पर गंभीर आरोप लगाए थे। जिसे समूह ने खारिज कर दिया था। 

108 रुपये का फायदा करवा सकता है यह आईपीओ, 8 मई को होगी लिस्टिंग 

मार्च में अडानी ग्रुप की कंपनियों के शेयरों में तेजी तब देखने को मिली जब अमेरिकी फर्म जीक्यूजी पार्टनर्स ने समूही की 4 कंपनियों में 15,000 करोड़ रुपये का निवेश किया। इसी के बाद अडानी ग्रुप की कंपनियों के शेयर फिर से पटरी पर लौट आए थे। बता दें, अडानी ग्रुप की कंपनियों के अलावा रिटेल निवेशकों ने रिलायंस इंडस्ट्रीज, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, महिंद्रा एंड महिंद्रा में भी निवेश किया है। 

रिपोर्ट के अनुसार रिटेल निवेशकों ने रिलायंस इंडस्ट्रीज के 4334 करोड़ रुपये, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के 1608 रुपये शेयर मार्च तिमाही के दौरान खरीदे हैं। वहीं, महिंद्रा एंड महिंद्रा में खुदरा निवेशकों ने 8823 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे थे। 

RELATED ARTICLES

Most Popular