HomeShare Marketअडानी ग्रुप की यह कंपनी करने जा रही बड़ा ऐलान, 70% से...

अडानी ग्रुप की यह कंपनी करने जा रही बड़ा ऐलान, 70% से ज्यादा टूट गए हैं शेयर

ऐप पर पढ़ें

हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आने के बाद से अडानी ग्रुप की कंपनियां मुश्किल में हैं। कंपनियों के शेयरों में लगातार गिरावट आ रही है। इस बीच, अडानी ग्रुप की एक कंपनी बड़ा ऐलान करने की तैयारी में है। अडानी ट्रांसमिशन अगले कुछ हफ्तों में डेट रिफाइनेंसिंग प्लान्स की घोषणा करेगी। यह बात एग्जिक्यूटिव्स ने एक इनवेस्टर कॉल में कही है। मामले की सीधी जानकारी रखने वाले एक सूत्र ने यह बताया है। 

कंपनी का अतिरिक्त कर्ज जुटाने का कोई प्लान नहीं
सूत्र के मुताबिक, एग्जिक्यूटिव्स का कहना है कि कैपिटल एक्सपेंडिचर के लिए कंपनी की अतिरिक्त कर्ज जुटाने की कोई योजना नहीं है। अडानी ग्रुप ने बॉन्ड इनवेस्टर्स के साथ कॉल्स अरेंज करने के लिए बैंकों को नियुक्त किया है। इसका मकसद बॉन्ड इनवेस्टर्स को अपनी ऑपरेटिंग कंपनियों की पेमेंट कैपेसिटी को लेकर आश्वस्त करना है। हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आने के बाद से अडानी ग्रुप की 7 लिस्टेड कंपनियों की मार्केट वैल्यू करीब 125 बिलियन डॉलर घट गई है। साथ ही, अडानी ग्रुप की कंपनियों के तरफ से जारी किए गए डॉलर बॉन्ड्स की वैल्यू में पिछले कुछ हफ्तों में तेज गिरावट आई है। 

यह भी पढ़ें- 194 गुना सब्सक्राइब हुआ यह IPO, बढ़कर 82 रुपये पहुंचा प्रीमियम

71% से ज्यादा गिर गए अडानी ट्रांसमिशन के शेयर
अडानी ट्रांसमिशन (Adani Transmission) के शेयर हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आने के बाद से 71.38 पर्सेंट गिर गए हैं। अडानी ट्रांसमिशन के शेयर 24 जनवरी 2023 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में 2756.15 रुपये के स्तर पर थे। कंपनी के शेयर 22 फरवरी 2023 को बीएसई में 788.75 रुपये पर आ गए हैं। यह कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल भी है। अडानी ट्रांसमिशन के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 4,238.55 रुपये है। अडानी ट्रांसमिशन का मार्केट कैप अब घटकर 87,984.49 करोड़ रुपये रह गया है।

यह भी पढ़ें- Tata की इस घाटे वाली कंपनी जुटाने जा रही ₹2150 करोड़, शेयर धड़ाम
  
डिस्क्लेमर:  यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।

Image Credit- Bloomberg

RELATED ARTICLES

Most Popular