HomeShare Marketअडानी ग्रुप की फिर बढ़ीं मुश्किलें, लोन चुकाने से जुड़ी रिपोर्ट पर...

अडानी ग्रुप की फिर बढ़ीं मुश्किलें, लोन चुकाने से जुड़ी रिपोर्ट पर एक्सचेंज ने मांगा जवाब

ऐप पर पढ़ें

अडानी ग्रुप की मुश्किलें घटने का नाम नहीं ले रही हैं। हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद द केन (The Ken) ने मंगलवार को अडानी ग्रुप के 2.15 अरब डॉलर के लोन रिपेमेंट पर सवाल उठाए हैं। अब बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) ने इस रिपोर्ट को लेकर अडानी ग्रुप (Adani Group) से स्पष्टीकरण मांगा है। अडानी ग्रुप की 6 कंपनियों के शेयर मंगलवार को लो सर्किट पर बंद हुए हैं। वहीं, अडानी एंटरप्राइजेज के शेयरों में 7 पर्सेंट की गिरावट आई है। 

एक्सचेंज ने कहा, कंपनी से जवाब का इंतजार
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) ने कहा है, ‘स्टॉक एक्सचेंज ने अडानी ग्रुप को लेकर द केन (The Ken) में हुए न्यूज आइटम को लेकर अडानी एंटरप्राइजेज से स्पष्टीकरण मांगा है। कंपनी के जवाब का इंतजार है।’ द केन की रिपोर्ट आने के बाद अडानी ग्रुप की सभी कंपनियों के शेयर लुढ़क गए हैं। अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 7 पर्सेंट से ज्यादा की गिरावट के साथ 1601.55 रुपये पर बंद हुए हैं। अडानी पोर्ट्स एंड सेज के शेयर मंगलवार को 5 पर्सेंट से ज्यादा की गिरावट के साथ 593.50 रुपये पर बंद हुए हैं।  

यह भी पढ़ें- ₹10 के शेयर ने दिया 6340% का रिटर्न, रिलायंस के साथ बड़ी डील, एक्सपर्ट बोले- ₹780 पर जाएगा भाव 

केन ने उठाया सवाल, लोन चुकाने के बाद रिलीज क्यों नहीं हुए शेयर
द केन ने रिपोर्ट में सवाल उठाए हैं कि क्या अडानी ग्रुप ने सचमुच में 2.15 अरब डॉलर का लोन चुकाया है? द केन ने अपनी रिपोर्ट में कहा है,’अडानी ग्रुप के 2.15 अरब डॉलर के शेयरों पर लिए गए कर्ज के भुगतान के दावे के बावजूद रेगुलेटरी फाइलिंग दिखाती है कि बैंकों ने गिरवी रखे गए प्रमोटर्स के शेयरों के एक बड़े हिस्से को अब तक रिलीज नहीं किया है। इससे संकेत मिलता है कि कर्ज पूरी तरह नहीं चुकाया गया है।’ रिपोर्ट में दावा किया गया है कि अडानी ग्रुप ने पार्शल रिपेमेंट के जरिए केवल कर्ज की रकम को घटाया है। रिपोर्ट के मुताबिक, अडानी ग्रुप के प्री-पेमेंट के अनाउंसमेंट के बाद बैंकों ने सिर्फ अडानी पोर्ट्स एंड सेज के गिरवी रखे गए शेयर रिलीज किए गए हैं।  

यह भी पढ़ें- पैन-आधार लिंक नहीं होने पर इस तारीख के बाद लगेगा ₹10,000 का जुर्माना, इन लोगों के लिए राहत
 
डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।

RELATED ARTICLES

Most Popular