HomeShare Marketअडानी ग्रुप की कंपनी ने लिया एक और बड़ा फैसला, FPO वापसी...

अडानी ग्रुप की कंपनी ने लिया एक और बड़ा फैसला, FPO वापसी के बाद टाला बॉन्ड बेचने का प्लान

ऐप पर पढ़ें

अडानी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) ने एफपीओ वापस लेने के बाद एक और बड़ा फैसला किया है। अडानी एंटरप्राइजेज ने अब बॉन्ड्स की अपनी पहली पब्लिक सेल के प्लान को टाल दिया है। बॉन्ड्स की पब्लिक सेल के जरिए अडानी एंटरप्राइजेज की 10 अरब रुपये (करीब 122 मिलियन डॉलर) जुटाने की योजना थी। अडानी एंटरप्राइजेज ने बाजार में गिरावट के बाद यह फैसला किया है। इस मामले की जानकारी रखने वाले लोगों ने यह बताया है।

जनवरी के लिए प्लान्ड था पब्लिक नोट इश्यू
इंडियन बिलेनियर गौतम अडानी (Gautam Adani) के मालिकाना हक वाले अडानी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज ने जनवरी के लिए पब्लिक नोट इश्यू प्लान किया था। इश्यू के लिए अडानी ग्रुप की कंपनी एडलवाइज फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड, एके कैपिटल, जेएम फाइनेंशियल और ट्रस्ट कैपिटल के साथ काम कर रही थी। ब्लूमबर्ग ने दिसंबर में यह रिपोर्ट की थी। एक व्यक्ति ने बताया कि यह एक्टिविटी अब रोक दी गई है। व्यक्ति ने नाम न जाहिर करने की शर्त रखी है, क्योंकि यह मामला प्राइवेट है। 

यह भी पढ़ें- हर दिन रेंग रहा रामदेव की कंपनी का शेयर, निवेशकों के डूबे 7000 करोड़ रुपये
 

RELATED ARTICLES

Most Popular