बीते कुछ माह से अडानी ग्रुप की कंपनियों के शेयर में जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है। इसी कड़ी में अडानी ग्रीन एनर्जी के शेयर के भाव भी चढ़े हैं। पिछले 3 वर्षों में, अडानी ग्रीन के शेयर की कीमत 43 रुपए से बढ़कर 2910 रुपए हो गई है, इस अवधि में लगभग 6600 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है।
कैसे बढ़ता गया शेयर का भाव: पिछले एक महीने में, यह मल्टीबैगर स्टॉक लगभग 1930 रुपए से बढ़कर 2910 रुपए के स्तर पर पहुंच गया है, जो 50 फीसदी तक की बढ़ोतरी को दर्शाता है। इस साल अडानी ग्रीन एनर्जी का स्टॉक 1345 रुपए से बढ़कर 2910 रुपए हो गया है, जो लगभग 115 फीसदी की बढ़ोतरी है।
पिछले 6 महीनों में, यह मल्टीबैगर स्टॉक 1147 रुपए से 2910 रुपए तक बढ़ गया है, जो लगभग 150 फीसदी की वृद्धि है। पिछले एक साल में, अडानी ग्रीन एनर्जी के शेयर की कीमत 1055 रुपए से बढ़कर 2910 रुपए हो गई है, जिससे इसके शेयरधारकों को लगभग 170 फीसदी का रिटर्न मिला है। फिलहाल, अडानी ग्रीन का मार्केट कैपिटल 4.53 लाख करोड़ रुपए है।
संबंधित खबरें
ये पढ़ें-Ambuja सीमेंट के कारोबार को खरीदने की रेस में दमानी भी, अडानी के साथ मिलकर करेंगे डील!
रकम के हिसाब से समझें: अगर किसी निवेशक ने इस साल जनवरी में 1 लाख का निवेश किया होता, तो उसकी रकम 2.15 लाख रुपए हो गई है। किसी निवेशक ने 3 साल पहले इस मल्टीबैगर स्टॉक में 1 लाख रुपए का निवेश किया था और अब तक बरकरार रखा है तो उसकी रकम आज 67 लाख रुपए हो गई होगी।