HomeShare Marketअडानी ग्रुप की कंपनियों ने की धमाकेदार वापसी, खत्म हुआ हिंडनबर्ग का...

अडानी ग्रुप की कंपनियों ने की धमाकेदार वापसी, खत्म हुआ हिंडनबर्ग का कहर!

Adani Group: अडानी ग्रुप की अधिकतर कंपनियों के शेयरों में आज फिर तेजी देखने को मिली है। कंपनियों के शेयरों में तेजी की बड़ी वजह एक नई खबर को माना जा रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी अपने लोन को चुकाने की तैयारी में है। रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार मार्च अंत तक अडानी ग्रुप 690 मिलियन डॉलर से 790 मिलियन डॉलर के शेयर आधारित लोन को चुका सकता है। बता दें, हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आने के बाद से कंपनी के शेयरों में भारी गिरावट देखने को मिल रही थी।

यह भी पढेंः 1 शेयर पर 2 बोनस शेयर दे रही है ये कंपनी, एक्स-बोनस डेट आज  

किस कंपनी की क्या है हालत? 

1- अपर सर्किट पर अडानी ग्रीन एनर्जी 

अडानी ग्रीन एनर्जी के शेयरों में आज 5 प्रतिशत का अपर सर्किट लग गया है। जिसके बाद कंपनी के एक शेयर का भाव 509.80 रुपये के लेवल पर पहुंच गया है। बता दें, इससे पहले कई दिनों से अडानी ग्रीन एनर्जी के शेयरों में अपर सर्किट लग रहा था। 

2- अडानी एंटरप्राइजेज के शेयरों में 12 प्रतिशत तक की तेजी 

अडानी ग्रुप की इस कंपनी के शेयरों में आज सुबह 12 प्रतिशत तक की तेजी देखने को मिली है। बुधवार को सुबह 10.30 बजे तक कंपनी का इंट्रा-डे हाई बीएसई में 1519.80 रुपये था। बता दें, इससे पहले कंपनी के शेयर 28 फरवरी को भी अपर सर्किट पर ही थे। 

यह भी पढ़ेंः आईपीओ हो तो ऐसा, लिस्टिंंग के साथ निवेशक मालामाल, 1 शेयर का 80 प्रतिशत का फायदा 

3- अडानी पावर में लगा अपर सर्किट 

अडानी पावर के शेयरों में आज अपर सर्किट लगा है। अपर सर्किट लगने के बाद कंपनी के शेयर आज 153.75 रुपये के लेवल पर पहुंच गए। 28 फरवरी को अडानी पावर शेयरों में अपर सर्किट लगा था। लेकिन फिर कंपनी मुनाफा वसूली का शिकार हो गई। जिसके बाद शाम को इसमें फिर लोअर सर्किट लग गया। 

4- अडानी टोटल गैस को भी मिले खरीदार 

ग्रुप की इस कंपनी के शेयरों में भी आज यानी 1 मार्च 2023 को अपर सर्किट लगा है। 5 प्रतिशत के अपर सर्किट लगने के बाद जब एक बार फिर कारोबार शुरू हुआ तो कंपनी के शेयर नीचे लुढ़कने लगे। बीएसई में सुबह 10.40 बजे कंपनी के शेयर 0.02 प्रतिशत की तेजी के साथ 680.35 रुपये पर ट्रेड कर रहे थे।  

5- अडानी विल्मर भी अपर सर्किट पर

लोन रिपेंमेंट की खबर ने अडानी विल्मर के शेयरों को पंख दे दिए। जिसके बाद कंपनी के शेयर 5 प्रतिशत की तेजी के साथ 379.45 रुपये के लेवल पर पहुंच गए थे। बता दें, अडानी विल्मर के शेयरों में कल यानी 28 फरवरी को अपर सर्किट और फिर लोअर सर्किट लगा था। 

6- अडानी पोर्ट्स के स्टॉक में भी तेजी 

अडानी ग्रुप की इस कंपनी के शेयरों में तेजी देखने को मिली है। आज सुबह कंपनी के शेयर 615 रुपये के लेवल पर पहुंच गए थे। हालांकि फिर इसमे गिरावट देखने को मिली। सुबह 10.40 बजे बीएसई में अडानी पोर्ट्स के शेयर 3.05 प्रतिशत की तेजी के साथ कारोबार कर रहे थे। 

7- अडानी ट्रांसमिशन की क्या है स्थिति 

बुधवार की सुबह अडानी ट्रांसमिशन के निवेशकों के लिए भी खुशियों से भरा रहा है। कंपनी के शेयर आज अपर सर्किट पर हैं। 28 फरवरी को 52 वीक लो लेवल पर पहुंच जाने के बाद आज 5 प्रतिशत की बढ़त बनाने में यह स्टॉक सफल रहा है। अपर सर्किट लगने के बाद कंपनी के एक शेयर का भाव 574.65 रुपये के लेवल पर पहुंच गया है। 

यह भी पढ़ेंः 1 शेयर पर 47 रुपये का डिविडेंड दे रही है ये कंपनी, ऐलान से निवेशक गदगद

8- ACC के शेयरों में उछाल 

आज एसीसी के शेयरों में भी उछाल देखने को मिली है। कंपनी बीएशई में 11 बजे के करीब 1.46 प्रतिशत की तेजी के साथ 17.57 रुपये पर ट्रेड कर रही थी। बता दें, कंपनी का इंट्रा-डे हाई 1771 रुपये प्रति शेयर है। 

9- अम्बुजा के शेयरों में 3 प्रतिशत तक की तेजी 

इस सीमेंट कंपनी के शेयरों में आज 3 प्रतिशत तक की तेजी देखने को मिली है। सुबह कंपनी के एक शेयर का भाव 351.95 रुपये था। 

10- NDTV अपर सर्किट पर 

एनडीटीवी के शेयरों में 1 मार्च 2023 को अपर सर्किट लगा था। इससे पहले कई दिनों से कंपनी के शेयरों में लोअर सर्किट लग रहा था 

RELATED ARTICLES

Most Popular