ऐप पर पढ़ें
Dividend Stock: अडानी ग्रुप (Adani Group) की कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises share price) के निवेशकों के लिए पिछले 6 महीने किसी बुरे सपने से कम नहीं रहे हैं। इस दौरान दिग्गज कंपनी का शेयर 37 प्रतिशत से अधिक लुढ़क गया है। हालांकि, अब कंपनी ने डिविडेंड बांटने का फैसला किया है। जिस वजह से योग्य निवेशकों को हर एक शेयर पर 120 प्रतिशत का फायदा होगा। बता दें, रिकॉर्ड डेट इसी हफ्ते है।
सरकारी कंपनी को मिला रडार और जैमर का काम, शेयर खरीदने की मची होड़
शेयर बाजार को दी जानकारी में कंपनी ने बताया है कि योग्य निवेशकों को हर एक शेयर पर 1.20 रुपये का डिविडेंड देगी। कंपनी ने डिविडेंड के लिए 7 जुलाई 2023 की तारीख को रिकॉर्ड डेट तय किया है। यानी जिस किसी निवेशक का नाम कंपनी के रिकॉर्ड बुक में इस दिन रहेगा उसे ही बोनस शेयर का लाभ होगा।
पिछला एक महीना कैसा रहा है?
शुक्रवार को अडानी एंटरप्राइजेज के एक शेयर का भाव 0.83 प्रतिशत की गिरावट के साथ 2383.60 रुपये के लेवल पर पहुंच कर बंद हुआ था। पिछला एक महीना कंपनी के निवेशकों के लिए काफी उतार और चढ़ाव भरा रहा है। इस दौरान कंपनी का शेयर 2.25 प्रतिशत से अधिक टूट गया है। बीएसई में कंपनी का 52 वीक हाई 4189.55 रुपये प्रति शेयर रहा है।