HomeShare Marketअडानी ग्रुप की एक बड़ी डील और शेयर बना रॉकेट, ₹2000 के...

अडानी ग्रुप की एक बड़ी डील और शेयर बना रॉकेट, ₹2000 के पार चला गया स्टॉक

अडानी ग्रुप (Adnai group) की कंपनी अडानी ट्रांसमिशन के शेयरों (Adani transmission share) में आज जबरदस्त तेजी रही। कंपनी के शेयर 3.49% चढ़कर 2,021.15 रुपये पर बंद हुए। शुरुआती कारोबार में कंपनी के शेयर 4% तक उछल गए थे। दरअसल, अडानी ट्रांसमिशन के शेयरों में यह उछाल उस खबर के बाद देखी गई है जिसमें अडानी ग्रुप की कंपनी अडानी ट्रांसमिशन ने एस्सार पावर लिमिटेड में हिस्सेदारी खरीदने की बात कही है। 

क्या है ये डील
बता दें कि शुक्रवार को एस्सार पावर ने एक बयान में कहा था कि उसने अपने दो पावर ट्रांसमिशन प्रोजेक्ट में से एक को 1,913 करोड़ रुपये में बेचने के लिए अडानी ट्रांसमिशन लिमिटेड के साथ एक समझौता किया है। यह डील 1,913 करोड़ रुपये में हुई है। एस्सार पावर की यूनिट एस्सार पावर ट्रांसमिशन कंपनी लिमिटेड (EPTCL) की तीन राज्यों में 465 किलोमीटर की पावर ट्रांसमिशन प्रोजेक्ट्स हैं।

यह भी पढ़ें- रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी: अब घर बैठे 24 टिकट करा सकेंगे बुक, IRCTC ने दी बढ़ा दी बुकिंग लिमिट

2.2 लाख करोड़ रुपये का हुआ M-Cap
अडानी ट्रांसमिशन का स्टॉक बीएसई पर 1,953 रुपये के पिछले बंद के मुकाबले आज 3.18 फीसदी की तेजी के साथ 2,015 रुपये पर खुला था। शेयर 200-दिवसीय मूविंग एवरेज से अधिक लेकिन 5-दिन, 20-दिन, 50-दिन और 100-दिवसीय मूविंग एवरेज से कम पर ट्रेड करता है। इस साल की शुरुआत से स्टॉक में एक साल में 24.57 फीसदी और 15.42 फीसदी की तेजी आई है। बीएसई पर कुल 3683 शेयरों ने 73.94 लाख रुपये का कारोबार किया। फर्म का मार्केट कैप बढ़कर 2.2 लाख करोड़ रुपये हो गया। 

संबंधित खबरें

RELATED ARTICLES

Most Popular