बीते हफ्ते बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 884.57 अंक के लाभ में रहा। वहीं, अडानी ग्रुप (AdaniTransmission Share Price), अडानी ग्रीन (Adani Green Share Price) और अडानी विल्मर (Adani Wilmar Share Price) ने अपने निवेशकों को अच्छा-खासा नुकसान कराया है। पिछले एक हफ्ते में इन स्टॉक्स में 6.67 से 14.33 फीसद तक की गिरावट आई है।
कुछ दिन पहले तक अडानी ग्रुप की कंपनियों के स्टॉक्स अपने निवेशकों का लगातार मालामाल कर रहे थे, लेकिन पिछले एक हफ्ते से इनमें गिरावट दर्ज की जा रही है। अडानी ग्रीन एनएसई पर एक हफ्ते में 14.33 फीसद गिरकर 1855.90 रुपये पर आ गया है।
अत्यंत गरीब की श्रेणी में आएगा 167 रुपये रोज कमाने वाला, भारत के ग्रामीण क्षेत्रों में तेजी से घट रही गरीबी
एक हफ्ते में यह 2219 रुपये का स्तर भी छुआ था। अगर पिछले एक महीने की बात करें तो यह स्टॉक 34.43 फीसद टूट चुका है। हालांकि, साल भर में अभी भी यह 44.21 फीसद का रिटर्न दे चुका है। पिछले 52 हफ्ते में यह 874.80 का लो और 3050 रुपये का हाई देख चुका है।
संबंधित खबरें
अडानी पावर अब 284.10 रुपये पर
अगर अडानी पावर की बात करें तो यह स्टॉक भी कुछ दिन तक अपना पावर दिखा रहा था। 300 के पार पहुंचने वाला यह स्टॉक अब 284.10 रुपये पर आ गया है। एक हफ्ते में यह 13.41 फीसद टूट चुका है। हालांकि पिछले ती महीने में यह 131.54 फीसद उछला है और एक साल की बात करें तो यह स्टॉक 181.99 फीसद की छलांग लगा चुका है। इसका 52 हफ्ते का हाई 344.50 और 70.35 रुपये है।
3000 रुपये से 2000 के नीचे आया अडानी ट्रांसमिशन
अडानी ग्रुप के शेयरों में गिरावट से अडानी ट्रांसमिशन भी नहीं बच पाया है। अडानी ट्रांसमिशन एक हफ्ते में 10.53 फीसद टूटकर 1956.05 रुपये पर आ गया है। एक हफ्ते पहले यह 2186.25 रुपये पर बंद हुआ था। 52 हफ्ते के हाई की बात करें तो यह स्टॉक 3000 रुपये तक गया था और एक समय गिरकर 863 रुपये पर आ गया था। पिछले एक महीने में 30 फीसद का नुकसान करा चुका है। विशेषज्ञ इसमें Sell की सलाह दे रहे हैं।
अडानी विल्मर की हालत पतली
कमजोर लिस्टिंग के बावजूद छप्परफाड़ रिटर्न देने वाले अडानी विल्मर की हालत भी नासाज रही। एक हफ्ते में यह 6.67 फीसद गिरकर 710.15 रुपये से 662.75 रुपये पर आ गया है। पिछले एक महीने में यह 12 फीस का नुकसान करा चुका है। अधिकतर विशेषज्ञ इसको होल्ड करने की सलाह दे रहे हैं।
(डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है. यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)