HomeShare Marketअडानी ग्रुप का बड़ा फैसला, नए निवेश पर लगाई रोक, ये है...

अडानी ग्रुप का बड़ा फैसला, नए निवेश पर लगाई रोक, ये है पूरा प्लान

ऐप पर पढ़ें

Adani group latest news: हिंडनबर्ग रिपोर्ट के बाद संकट से बाहर निकलने को संघर्ष कर रहे गौतम अडानी समूह ने एक अहम फैसला लिया है। मिंट की एक खबर के मुताबिक, अडानी समूह ने डोमेस्टिक लेंडर्स से बताया है कि वह अपने कुछ प्रस्तावित निवेश को रोक देगा। इसके साथ ही उन निवेश पर ध्यान केंद्रित करेगा जहां काम पहले ही शुरू हो चुका है।

समूह ने जिन परियोजनाओं में देरी करने का फैसला किया है उनमें से कुछ अडानी न्यू इंडस्ट्रीज लिमिटेड के हैं। यह अडानी समूह की रिन्यूएबल एनर्जी से जुड़े कारोबार में सक्रिय कंपनी है। लेंडर्स ने कहा कि फ्रांस की टोटल एनर्जी द्वारा अडानी न्यू इंडस्ट्रीज में 25% हिस्सेदारी खरीदने की योजना को रोके जाने के बाद रणनीति में बदलाव आया है।

₹390 पर जाएगा यह शेयर, 257% का दे चुका है रिटर्न, एक्सपर्ट ने दी खरीदने की सलाह 

बता दें कि अडानी ने फरवरी में डीबी पावर लिमिटेड की थर्मल पावर संपत्तियों के अपने नियोजित अधिग्रहण को भी बंद कर दिया है। रिलायंस इंडस्ट्रीज की तरह, अडानी समूह भी एक नई ऊर्जा कंपनी बनने की दौड़ में है। जबकि आरआईएल ने अगले तीन वर्षों में $10 बिलियन का निवेश किया है, अडानी समूह ने अगले दशक में $70 बिलियन का निवेश किया है। सूत्रों के मुताबिक, नई रणनीति के तहत, अडानी समूह फिलहाल किसी नए व्यवसाय में प्रवेश नहीं करेगा और नए यूनिट में मूल रूप से नियोजित निवेशों में से कुछ को रोक कर रखेगा। बता दें कि हिंडनबर्ग रिपोर्ट के बाद अडानी समूह लगातार अपने निवेशकों का भरोसा जीतने में जुटी हुई है। आज अडानी के 4 शेयर अपर सर्किट में थे। 

RELATED ARTICLES

Most Popular