ऐप पर पढ़ें
अडानी ग्रुप (Adani Group) से जुड़ी एक बड़ी खबर है। एस बी अडानी फैमिली ट्रस्ट ने अडानी ग्रुप की 4 कंपनियों के करीब 21 करोड़ शेयर बेच दिए हैं। एस बी अडानी फैमिली ट्रस्ट ने यह शेयर गुरुवार को ओपन मार्केट के जरिए बेचे हैं। यह शेयर 15,446 करोड़ रुपये में बेचे गए हैं। अडानी ग्रुप ने यह शेयर अमेरिकी प्राइवेट इक्विटी फर्म जीक्यूजी पार्टनर्स (GQG Partners) को बेचे हैं। यह बात इकनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट में कही गई है। अडानी ग्रुप की लिस्टेड कंपनियों के शेयरों में गुरुवार को अच्छी तेजी देखने को मिली है।