HomeShare Marketअडानी को झटका: बिगड़ते माहौल में एक और कंपनी ने छोड़ा साथ,...

अडानी को झटका: बिगड़ते माहौल में एक और कंपनी ने छोड़ा साथ, डील हुई कैंसिल

ऐप पर पढ़ें

Gautam Adani Crisis: गौतम अडानी ग्रुप को एक के बाद एक झटका मिल रहा है। हिंडनबर्ग रिपोर्ट और विकिपीडिया के खुलासे के बाद अडानी ग्रुप की मुसीबतें लगातार बढ़ती ही जा रही हैं। अब सीके बिड़ला समूह (CK Birla Group) की फर्म ओरिएंट सीमेंट (Orient Cement) ने बुधवार को कहा कि उसने अडानी पावर महाराष्ट्र लिमिटेड (APML) के साथ नॉन-बाइंडिंग MoU को कैंसिल कर दिया है। बता दें कि इससे पहले डीबी पावर ने भी अडानी पावर के साथ होने वाली 7000 करोड़ की डील को कैंसिल कर दिया। इतना ही एक  सरकारी कंपनी पीटीसी इंडिया के साथ भी अडानी की डील रूक गई है। 

ओरिएंट सीमेंट ने क्या कहा?
ओरिएंट सीमेंट ने एक नियामक फाइलिंग में कहा, “हम सूचित करते हैं कि APML ने कंपनी से अनुरोध किया है कि वह इस कारोबार को आगे न बढ़ाए। ऐसा इसलिए क्योंकि वे कुछ कानूनी इश्यूज के कारण CGU के लिए जरूरी लैंड को लीज पर देने के लिए MIDC  मंजूरी प्राप्त करने में सक्षम नहीं हैं।” इसमें आगे कहा गया है कि एमओयू के अनुसार टाइमलाइन पार हो गई है। कंपनी ने लिखा है, “ओरिएंट सीमेंट ने APML की स्थिति को स्वीकार कर लिया है और गैर-बाध्यकारी समझौता ज्ञापन समाप्त कर दिया है। 

अडानी पर विकिपीडिया के खुलासे से बाजार में हड़कंप, बुरी तरह टूटे ग्रुप के शेयर, डूब गए ₹40000 करोड़

दोनों कंपनी के शेयरों में गिरावट
ओरिएंट सीमेंट ने महाराष्ट्र के तिरोदा में सीमेंट ग्राइंडिंग यूनिट (सीजीयू) की स्थापना के लिए अडानी पावर महाराष्ट्र लिमिटेड के साथ एक समझौता किया था। हालांकि, इसे कानूनी कारणों के कारण यही पर रोक दिया गया है। बता दें कि एनएसई पर ओरिएंट सीमेंट के शेयर ₹118.00 प्रति शेयर पर बंद हुए, बुधवार को इसमें 1.34 प्रतिशत की गिरावट आई। वहीं, अडानी पावर के शेयर 5% के लोअर सर्किट में बंद हुए। 

RELATED ARTICLES

Most Popular