ऐप पर पढ़ें
Adani Ports Q3FY2023: हिंडनबर्ग रिपोर्ट के बाद अडानी ग्रुप की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही है। बढ़ते विवादों के बीच अब अडानी ग्रुप के लिए और बुरी खबर है। दरअसल, अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक ज़ोन ने अपनी दिसंबर तिमाही के नतीजें जारी कर दिए हैं। कंपनी को अक्टूबर से दिसंबर के बीच तगड़ा घाटा हुआ है। कंपनी का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 16% गिर कर ₹1,315.5 करोड़ रह गया है। अडानी पोर्ट्स एंड एसईजेड लिमिटेड के सीईओ करण अडानी ने कहा कि कंपनी 5000 करोड़ रुपये का लोन चुकाने पर विचार कर रही है। कंपनी के शेयर आज इंट्रा डे ट्रेड में 4.50% चढ़कर 564 रुपये पर कारोबार कर रहा था।
रेवेन्यू सालाना आधार पर 17.54% बढ़ा
तिमाही दर तिमाही (QoQ) में PAT में गिरावट Q3FY23 में बहुत अधिक है। कंपनी को सितंबर 2022 तिमाही में ₹1,677.48 करोड़ का लाभ हुआ था। इसके मुकाबले इस दिसंबर तिमाही मं यह 21.58% कम है। वित्तीय वर्ष 23 की तीसरी तिमाही में परिचालन से रेवेन्यू 4,786.17 करोड़ रुपये रहा, जो वित्त वर्ष 22 की तीसरी तिमाही में 4,071.98 करोड़ रुपये से 17.54% अधिक है। लेकिन वित्त वर्ष 2023 की सितंबर तिमाही में 5,210.80 करोड़ रुपये के मुकाबले 8.15% कम है।
खबर अपडेट हो रही है..