HomeShare Marketअडानी के NDTV को बड़ा झटका, 50% गिर गया प्रॉफिट, शेयर में...

अडानी के NDTV को बड़ा झटका, 50% गिर गया प्रॉफिट, शेयर में अपर सर्किट

ऐप पर पढ़ें

NDTV QFY2023: अडानी समूह के नियंत्रण वाली मीडिया कंपनी नई दिल्ली टेलीविजन लिमिटेड (NDTV) का कंसोलिडेटेड नेट प्राॅफिट चालू वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 49.76 प्रतिशत घटकर 15.05 करोड़ रुपये रहा। NDTV ने मंगलवार को शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कहा कि कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में 29.96 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था। NDTV के शेयरों में आज 5% का अपर सर्किट लगा है। 

मीडिया कंपनी का बढ़ा खर्च
मीडिया कंपनी की परिचालन आय भी आलोच्य तिमाही में 9.44 प्रतिशत घटकर 105.37 करोड़ रुपये रह गई। एक साल पहले तीसरी तिमाही में यह 116.36 करोड़ रुपये रही थी। हालांकि, एनडीटीवी का कुल खर्च दिसंबर तिमाही में 4.93 प्रतिशत बढ़कर 88.27 करोड़ रुपये हो गया। पिछले वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में यह 84.12 करोड़ रुपये था।

अडानी के 2 शेयरों में तूफानी तेजी, तिमाही नतीजों से पहले दांव लगाने की होड़, लगा अपर सर्किट

शेयरों में आई तेजी
NDTV के शेयरों में बुधवार को 5% का अपर सर्किट लगा है। कंपनी के शेयर 227.70 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं। इससे पहले मंगलवार को भी इसमें 5% का अपर सर्किट था। पिछले एक महीने में यह शेयर 26.12% गिर गया है। वहीं, इस साल YTD में यह शेयर 33% नीचे ट्रेड कर रहा है। 
     

RELATED ARTICLES

Most Popular