HomeShare Marketअडानी के 50% सस्ते इस शेयर में म्यूचुअल फंड कंपनी ने लगाया...

अडानी के 50% सस्ते इस शेयर में म्यूचुअल फंड कंपनी ने लगाया बड़ा दांव, एक्सपर्ट बोले- जमा कर लें

ऐप पर पढ़ें

Adani Enterprises share: अमेरिकी शॉट शेलर्स हिंडनबर्ग रिसर्च रिपोर्ट के बाद अडानी एंटरप्राइजेज के शेयरों में भारी बिकवाली के बावजूद एडलवाइस म्यूचुअल फंड इस पर मेहरबान हैं। जनवरी 2023 में एडलवाइस म्यूचुअल फंड ने अडानी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है। 31 दिसंबर 2022 तक एडलवाइस म्यूचुअल फंड के पास अडानी एंटरप्राइजेज के 1,034 शेयर थे, जो 31 जनवरी 2023 को बढ़कर 1,11,576 अदानी एंटरप्राइजेज के शेयर हो गए। अडानी एंटरप्राइजेज में निवेश एडलवाइस एमएफ इंडेक्स फंड्स के जरिए किया गया है।

50% टूट चुका है यह शेयर
आपको बता दें कि हिंडनबर्ग रिपोर्ट के बाद अडानी की फ्लैगशिप कंपनी पर बुरा असर पड़ा है और महीनेभर में ही अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर लगभग 50% तक टूट चुके हैं। शेयर बाजार के जानकारों के मुताबिक, इतनी गिरावट के बाद हाई रिस्क निवेशक गौतम अडानी सपोर्टेड कंपनियों के कोर बिजनेस में निवेश कर सकते हैं। जानकारों का कहना है कि अडानी एंटरप्राइजेज के शेयरों को कोई भी अपने पास रख सकता है क्योंकि अडानी समूह की इस कंपनी में ज्यादातर बिजनेस एक्टिविटीज होती है। उन्होंने कहा कि अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर की कीमत को ₹1000 के स्तर पर समर्थन मिला है, जबकि इसे ₹2,350 प्रति शेयर के स्तर पर प्रतिरोध का सामना करना पड़ रहा है। 

45% टूटने के बाद अडानी के इस शेयर को खरीदने की मची होड़, लगातार लग रहा अपर सर्किट

क्या है एक्सपर्ट की राय?
बासव कैपिटल के निदेशक संदीप पांडे ने कहा, “चालू वित्त वर्ष के लिए तीसरी तिमाही के नतीजों के बाद, हाई जोखिम वाले निवेशक प्रमुख अडानी समूह की कंपनियों को रखने के बारे में सोच सकते हैं। समूह में अधिकांश व्यावसायिक गतिविधि अडानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड में होती है, कोई व्यक्ति लंबी अवधि के लिए अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर रख सकता है।” वहीं, आईआईएफएल सिक्योरिटीज के वाइस प्रेसिडेंट, रिसर्च अनुज गुप्ता ने कहा, “अडानी समूह की कंपनियों पर हिंडनबर्ग रिसर्च रिपोर्ट के बाद अडानी के अधिकांश शेयर अस्थिर हैं। वर्तमान में, अडानी एंटरप्राइजेज स्टॉक को ₹1,000 पर समर्थन मिला है और ₹2,350 के स्तर पर बाधा है। इसलिए, जिनके पास यह स्टॉक उनके पोर्टफोलियो में है, वे बड़े डिप्स पर जमा करना जारी रख सकते हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular