HomeShare Marketअडानी के सबसे सस्ते शेयर को खरीदने की मची लूट, लगा अपर...

अडानी के सबसे सस्ते शेयर को खरीदने की मची लूट, लगा अपर सर्किट, एक्सपर्ट बोले- खरीदो, ₹300 पर जाएगा भाव

ऐप पर पढ़ें

Adani Stock To Buy: सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित पैनल की ओर से क्लीन चिट मिलने के बाद गौतम अडानी समूह के सभी शेयरों में उछाल आया है। सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को समूह के शेयरों ने बिकवाली को पीछे छोड़ दिया और रिकवरी के ट्रैक पर दौड़ पड़े। इस दौरान समूह के सबसे सस्ते शेयर में अडानी पावर (Adani Power) में 5% का अपर सर्किट लग गया। वहीं, एक्सपर्ट इस शेयर को लेकर बुलिश नजर आ रहे हैं।

अडानी पावर का टारगेट प्राइस
सोमवार को बीएसई पर अडानी पावर के शेयर की कीमत पिछले बंद 236.20 रुपये के मुकाबले 5% की तेजी के साथ 248 रुपये पर पहुंच गया। इस शेयर को लेकर IIFL सिक्योरिटीज के अनुज गुप्ता ने दांव लगाने की सलाह दी है। एक्सपर्ट का अनुमान है कि
यह शेयर शॉट टर्म में 275 से 300 रुपये तक जा सकता है। इस शेयर को 220 रुपये पर स्ट्रॉन्ग सपोर्ट मिलने की उम्मीद है। शेयर ने 22 अगस्त 2022 को 432.80 रुपये के स्तर को टच किया था। यह शेयर के 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर है। 28 फरवरी 2023 को शेयर की कीमत 132.55 रुपये तक गई थी, जो 52 हफ्ते का निचला स्तर है। 

यह भी पढ़ें- कंपनी बेचने जा रही अपना यह कारोबार, मंजूरी मिलते ही शेयरों को बेचने की लगी होड़, 10% टूटा भाव

सेंसेक्स के मुकाबले रिटर्न
अडानी पावर के शेयर ने तीन महीने की अवधि में 53% का पॉजिटिव रिटर्न दिया है।    एक महीने में यह रिटर्न 25% रहा। हालांकि, एक साल और छह महीने की अवधि में अडानी पावर के शेयर ने सेंसेक्स के मुकाबले निगेटिव रिटर्न दिया। तीन साल की अवधि का रिटर्न 655% रहा तो वहीं 5 साल में 1130% तक का पॉजिटिव रिटर्न दे चुका है।

एक बार फिर मार्केट में आएंगे ₹1000 के नोट, RBI गवर्नर ने दिया यह जवाब, बैंकों को भी मिली सलाह

कैसे थे मार्च तिमाही के नतीजे
मार्च तिमाही में अडानी पावर का नेट प्रॉफिट करीब 13 प्रतिशत बढ़कर 5,242 करोड़ रुपये हो गया। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में प्रॉफिट 4,645 करोड़ रुपये था। मार्च तिमाही में कंपनी की कुल आय सालाना आधार पर 13,307 करोड़ रुपये से घटकर 10,795 करोड़ रुपये रह गई। दूसरी ओर कुल खर्च सालाना आधार पर 7,174 करोड़ रुपये से बढ़कर 9,897 करोड़ रुपये हो गया।

(डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

RELATED ARTICLES

Most Popular