HomeShare Marketअडानी के सबसे नए शेयर में 10% की तेजी, लगातार दूसरे दिन...

अडानी के सबसे नए शेयर में 10% की तेजी, लगातार दूसरे दिन लगा अपर सर्किट, ₹750 तक जाएगा भाव!

ऐप पर पढ़ें

Adani Group Stock: सुप्रीम कोर्ट के पैनल से क्लीन चिट मिलने के बाद अडानी ग्रुप के सभी शेयरों में रिकवरी आने लगी है। ग्रुप की कुछ कंपनियों के शेयर में अपर सर्किट भी लगा है। सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन अडानी विल्मर लिमिटेड के शेयरों में भी 10 प्रतिशत का अपर सर्किट लगा। यह लगातार दूसरा दिन है जब अडानी विल्मर के शेयरों में अपर सर्किट लगा है। 

शेयर का क्या है भाव 
पिछले बंद 444.40 रुपये से बढ़कर अडानी विल्मर का शेयर मंगलवार को 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 488.80 रुपये पर पहुंच गया। 28 फरवरी 2023 को शेयर की कीमत 327 रुपये पर थी। यह 52 हफ्ते का निचला स्तर था। इसी तरह, 23 सितंबर 2022 को शेयर ने 841.90 रुपये के 52 हफ्ते के उच्चतम स्तर को छु लिया था। कंपनी का बाजार पूंजीकरण (एम-कैप) 63,528.29 करोड़ रुपये रहा। बता दें कि शेयर की बाजार में लिस्टिंग फरवरी 2022 में हुई थी। यह अडानी ग्रुप की सबसे नई कंपनी है जिसने बाजार में एंट्री ली थी।

क्या कहते हैं एक्सपर्ट
Tips2trades के एआर रामचंद्रन ने कहा कि अडानी विल्मर के शेयर में तेजी है लेकिन 484 रुपये पर मजबूत प्रतिरोध देखने को मिल सकता है। निकट अवधि में शेयर की कीमत 516 रुपये तक जा सकती है। स्टॉक मार्केट टुडे के रिसर्च एनालिस्ट वीएलए अंबाला ने कहा, ” शॉर्ट टर्म में हम 335 रुपये पर स्टॉप लॉस रखते हुए 550 रुपये और 750 रुपये के बीच लक्ष्य देख सकते हैं।” बीते दिनों केआर चोकसी ने भी अडानी विल्मर के शेयर के लिए 515 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया था।

रॉकेट की स्पीड से चढ़ रहा यह शेयर, 217% चढ़ चुका भाव, एक्सपर्ट बोले- ₹350 तक जाएगा भाव, खरीदो

बता दें कि सुप्रीम कोर्ट के पैनल ने हिंडनबर्ग द्वारा अडानी ग्रुप पर लगाए गए आरोपों को खारिज कर दिया है। सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त पैनल के मुताबिक समूह के शेयरों में मूल्य हेरफेर और न्यूनतम पब्लिक शेयरहोल्डिंग नियमों के उल्लंघन से संबंधित कोई नियामक विफलता नहीं मिली। बता दें कि इस साल जनवरी में अमेरिका की शॉर्ट सेलर हिंडनबर्ग रिसर्च ने एक रिपोर्ट जारी की जिसमें अडानी समूह द्वारा स्टॉक में हेरफेर और लेखा धोखाधड़ी का आरोप लगाया गया था। हालांकि, अडानी समूह ने सभी दावों का खंडन किया।

डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।

RELATED ARTICLES

Most Popular