HomeShare Marketअडानी के शेयरों से बाहर निकला यह दिग्गज म्यूचुअल फंड, एक साल...

अडानी के शेयरों से बाहर निकला यह दिग्गज म्यूचुअल फंड, एक साल में दे चुका है 45% तक रिटर्न

ऐप पर पढ़ें

अडानी ग्रुप (Adani Group) के लिए मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। खबर है कि क्वॉन्ट म्यूचुअल फंड (Quant Mutual Fund) अडानी ग्रुप से बाहर हो गया है। इस मामले की सीधी जानकारी रखने वाले एक व्यक्ति ने नाम न जाहिर करने की शर्त पर यह बताया है। उस व्यक्ति ने बताया है, ‘फरवरी के शुरुआती दिन में वोलैटिलिटी बढ़ने से अडानी स्टॉक्स पर फंड हाउस का नजरिया बदला है। अब हमने अपने एक्सपोजर को घटाकर जीरो कर दिया है।’

‘जब डेटा बदलता है तो हमारा नजरिया भी बदल जाता है’ 
अडानी ग्रुप के स्टॉक्स में क्वॉन्ट म्यूचुअल फंड (Quant Mutual Fund) के एक्सपोजर को लेकर एक यूजर ने ट्विटर पर 2 फरवरी को एक सवाल पूछा, जिस पर एसेट मैनेजमेंट कंपनी ने कहा, ‘हम लिक्विडिटी और जोखिम उठाने से जुड़े डेटा को बारीकी से मॉनिटर करते हैं। इन पैरामीटर्स में होने वाले बदलाव के आधार पर पोर्टफोलियो की डायनामिक रीबैलेंसिंग होती है। इसलिए, हमने पहले ही अपने पोर्टफोलियो को  डायनामिकली रीबैलेंस कर लिया है।’ क्वॉन्ट म्यूचुअल फंड के सीईओ संदीप टंडन ने एक टीवी इंटरव्यू में संकेत दिया था, ‘हम पैसे को डायनामिकली मैनेज करते हैं। जब डेटा बदलता है तो हमारा नजरिया भी बदल जाता है।’

यह भी पढ़ें- अडानी समूह पर अब LIC भी अलर्ट! निवेश स्ट्रैटेजी पर मंथन की तैयारी

RELATED ARTICLES

Most Popular