HomeShare Marketअडानी के शेयरों से दूर हुआ हिंडनबर्ग का डर, LIC को भी...

अडानी के शेयरों से दूर हुआ हिंडनबर्ग का डर, LIC को भी हुआ गजब का फायदा

ऐप पर पढ़ें

अडानी समूह के शेयरों में तेजी का फायदा भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) को भी मिला है। दो महीने से भी कम समय में LIC के निवेश की रकम बढ़कर 45000 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है। अडानी समूह में LIC ने अप्रैल से अपने निवेश पर 6,200 करोड़ रुपये से अधिक की वृद्धि देखी है। आपको बता दें कि 24 जनवरी को हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद अडानी समूह के शेयरों में बड़ी गिरावट आई और इस वजह से LIC के निवेश की रकम को भी बड़ा नुकसान हुआ।

तीन दिन में कितनी तेजी: अडानी समूह की सभी सूचीबद्ध कंपनियों के शेयरों में तेजी का सिलसिला मंगलवार को लगातार तीसरे दिन भी जारी रहा। तीन दिनों में समूह के कुल मार्केट कैप में 1,77,927.29 करोड़ रुपये की बढ़त दर्ज की गई। इस तरह समूह की सभी सूचीबद्ध कंपनियों का मार्केट कैप बढ़कर 10,79,497.65 करोड़ रुपये हो गया। 

किस शेयर का क्या हाल : समूह की प्रमुख कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज 13 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि के साथ सबसे आगे रही। बीएसई में अडानी एंटरप्राइजेज का शेयर 13.19 प्रतिशत चढ़ गया जबकि अडानी विल्मर के शेयर में 9.99 प्रतिशत की बढ़त रही।

अडानी पावर पांच प्रतिशत, अडानी ट्रांसमिशन पांच प्रतिशत, अडानी ग्रीन एनर्जी पांच प्रतिशत, अडानी टोटल गैस पांच प्रतिशत और एनडीटीवी 4.99 प्रतिशत चढ़ गया। इनके साथ ही अंबुजा सीमेंट्स के शेयरों में 0.90 प्रतिशत, अडानी पोर्ट्स में 0.53 प्रतिशत और एसीसी में 0.25 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई। कारोबार के दौरान समूह की कुछ कंपनियों के शेयरों में ऊपरी सर्किट भी लगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular