Adani group stock: हिंडनबर्ग रिपोर्ट के बाद संकट में घिरे गौतम अडानी समूह को पहला बड़ा निवेश GQG पार्टनर्स के राजीव जैन से मिला। राजीव जैन की फर्म ने मार्च में अडानी समूह की 4 कंपनियों में 15,446 करोड़ रुपये का निवेश किया। अपने निवेश के 100 दिनों से भी कम समय में GQG पार्टनर्स ने लगभग 8,000 करोड़ रुपये या 1 बिलियन डॉलर का मुनाफा कमाया है।
किन कंपनियों में किया निवेश
GQG पार्टनर्स ने अडानी समूह की कंपनी- अडानी एंटरप्राइजेज, अडानी ग्रीन एनर्जी, अडानी पोर्ट्स और अडानी ट्रांसमिशन में निवेश किया था। 22 मई को ट्रेडिंग बंद होने तक GQG का इन कंपनियों में निवेश का मूल्य 23,129 करोड़ रुपये है। मार्च में अडानी समूह की कंपनियों में GQG द्वारा निवेश किए गए 15,446 करोड़ रुपये से यह 50 प्रतिशत या 7,683 करोड़ रुपये अधिक है। यह बढ़ोतरी सिर्फ 52 कारोबारी सत्रों में हुई है।
₹9 पर आया ₹350 वाला यह स्टॉक, अब हर दिन हो रही खरीदारी, रॉकेट बना भाव, कंपनी को मिले 5 बड़े ऑर्डर
किस कंपनी में कितना निवेश
GQG पार्टनर्स ने कुल निवेश का करीब 70 फीसदी हिस्सा अडानी एंटरप्राइजेज और अडानी पोर्ट्स के लिए खर्च किए। वहीं, अडानी ग्रीन एनर्जी और अडानी ट्रांसमिशन में क्रमशः 2,806 करोड़ रुपये और 1,898 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।
सोमवार को समूह के शेयरों में थी तेजी
हिंडनबर्ग के आरोपों पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त समिति द्वारा क्लीन चिट दिए जाने के बाद अडानी समूह के शेयरों में तेजी है। सोमवार को अडानी समूह की कंपनियों में तेजी आई और कुल मार्केट कैप 10 लाख करोड़ रुपये के स्तर से पार कर लिया। यह 27 फरवरी के 6.8 लाख करोड़ रुपये के निचले स्तर से 50 प्रतिशत ज्यादा है।
अडानी के सबसे सस्ते शेयर को खरीदने की मची लूट, लगा अपर सर्किट, एक्सपर्ट बोले- खरीदो, ₹300 पर जाएगा भाव
अडानी एंटरप्राइजेज में सबसे ज्यादा तेजी
समूह की प्रमुख कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज का शेयर बीएसई में सबसे ज्यादा 18.84 प्रतिशत चढ़ा। अडानी विल्मर का शेयर 10 प्रतिशत, अडानी पोर्ट्स 6.03 प्रतिशत, अंबुजा सीमेंट 5.01 प्रतिशत, अडानी पावर पांच प्रतिशत, अडानी ट्रांसमिशन 5 प्रतिशत, अडानी ग्रीन एनर्जी 5 प्रतिशत और अडानी टोटल गैस के शेयर 5 प्रतिशत चढ़े। वहीं, एनडीटीवी 4.98 प्रतिशत तथा एसीसी 4.93 प्रतिशत मजबूत हुए।