HomeShare Marketअडानी के लिए फिर संकटमोचक बना यह शख्स, समूह में किया जबरदस्त...

अडानी के लिए फिर संकटमोचक बना यह शख्स, समूह में किया जबरदस्त निवेश, 5 साल के लिए बड़ा प्लान

ऐप पर पढ़ें

Adani Group News: दिग्गज निवेशक राजीव जैन के GQG पार्टनर्स एलएलसी ने अरबपति गौतम अडानी के समूह में अपनी हिस्सेदारी लगभग 10% बढ़ा दी है। हालांकि, समूह की किस कंपनी में निवेश किया है, इसके बारे में जानकारी नहीं दी है। इससे पहले राजीव जैन की फर्म ने मार्च में अडानी समूह की 4 कंपनियों में 15,446 करोड़ रुपये का निवेश किया था। 

ये वह वक्त था जब हिंडनबर्ग रिपोर्ट की वजह से अडानी समूह के शेयरों में भारी गिरावट आई थी। इस संकट के दौरान में राजीव जैन पहले ऐसे बड़े निवेशक थे, जिन्होंने अडानी समूह की कंपनियों में दांव लगाया।

बड़े निवेशकों में शामिल होने की चाहत
GQG पार्टनर्स के राजीव जैन ने एक इंटरव्यू में कहा-हम मूल्यांकन के आधार पर अडानी परिवार के बाद समूह के सबसे बड़े निवेशकों में से एक बनना चाहते हैं। हम पांच साल की अवधि में यह मुकाम हासिल करना चाहेंगे। हम निश्चित रूप से अडानी समूह की किसी भी नई पेशकश में भागीदार बनना चाहेंगे। राजीव जैन ने कहा कि अडानी समूह में GQG के निवेश की वैल्यू 3.5 बिलियन डॉलर के करीब है। 

 ₹275 से टूटकर ₹12 पर आया यह शेयर, अब खरीदने की मची होड़, कर्ज पर कंपनी के बड़े फैसले का असर

53 दिन में कमाए 10,000 करोड़
GQG पार्टनर्स ने मार्च के दौरान अडानी समूह की जिन कंपनियों में निवेश किया था, वह अडानी एंटरप्राइजेज, अडानी ग्रीन एनर्जी, अडानी पोर्ट्स और अडानी ट्रांसमिशन हैं। 23 मई तक GQG का इन कंपनियों में निवेश का मूल्य 25,000 करोड़ रुपये के पार है। मार्च में अडानी समूह की कंपनियों में GQG द्वारा निवेश किए गए 15,446 करोड़ रुपये से यह करीब 10 हजार करोड़ रुपये है। यह बढ़ोतरी सिर्फ 53 कारोबारी सत्रों में हुई है।

RELATED ARTICLES

Most Popular