ऐप पर पढ़ें
हिंडनबर्ग रिपोर्ट के बाद संसद से सड़क तक घिरे गौतम अडानी समूह के लिए एक और बुरी खबर आ रही है। खबर है कि मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) अब अडानी एंटरप्राइजेज के FPO से जु़ड़े एंकर निवेशकों के जांच का आदेश दिया है। मार्केट रेगुलेटरी मॉरीशस बेस्ड ग्रेट इंटरनेशनल टस्कर फंड और आयुष्मान लिमिटेड के बीच अडानी के संबंधों की जांच कर रही है। रॉयटर्स ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि सेबी यह जांच करेगा कि इन निवेशकों का लिंक कंपनी के प्रोमोटर्स के साथ है या नहीं।
खबर अपडेट हो रही है..