HomeShare Marketअडानी के पास पैसे की कमी नहीं, कर्ज चुकाने के लिए भी...

अडानी के पास पैसे की कमी नहीं, कर्ज चुकाने के लिए भी प्लान, भरोसे के बाद ग्रुप के शेयरों में तूफानी तेजी

ऐप पर पढ़ें

Adani Group Latest News: हिंडनबर्ग रिपोर्ट के बाद मुश्किलों का सामना कर रहे गौतम अडानी समूह की ओर से वो हर कोशिशें की जा रही हैं, जिससे निवेशकों का भरोसा जीता जा सके। इसी कड़ी में अडानी समूह ने हांगकांग और सिंगापुर में रोड शो आयोजित किया है। रोड शो में शामिल अधिकारियों के मुताबिक अडानी समूह के पास 800 मिलियन डॉलर की क्रेडिट सुविधा के अलावा अगले तीन वर्षों में कर्ज चुकाने के लिए पर्याप्त पैसा है। 

एक सूत्र ने बताया कि 800 मिलियन डॉलर के क्रेडिट सुविधा का इस्तेमाल सितंबर 2024 में अडानी ग्रीन एनर्जी के 750 मिलियन डॉलर के 4.375% यील्ड बॉन्ड को रि-फाइनेंस करने के लिए किया जाएगा। सूत्र ने कहा, “अडानी समूह के पास बैंकों के एक समूह से स्थायी क्रेडिट सुविधा है, जिसका इस्तेमाल इंफ्रा प्रोजेक्ट्स के लिए किया जा सकता है।”

 इस कारोबारी पर भी अडानी जैसा संकट, भारी कर्ज चुकाने की तैयारी में अरबपति, हर दिन टूट रहा शेयर

इस सप्ताह अडानी समूह के चीफ फाइनेंस ऑफिसर (CFO) जुगेशिंदर सिंह और ग्रुप कॉर्पोरेट फाइनेंस के प्रमुख अनुपम मिश्रा सिंगापुर और हांगकांग में बॉन्ड इन्वेस्टर्स से मुलाकात कर रहे हैं। इसके जरिए इन्वेस्टर्स को कारोबार में फंड जुटाने की योजनाओं के बारे में अपडेट किया जा रहा है। इसे अडानी ग्रुप की ओर से यह बॉन्ड इन्वेस्टर्स को आकर्षित और आश्वस्त करने की कोशिश के तौर पर देखा जा रहा है।

इस दिग्गज कंपनी को खरीदने की रेस में टाटा सबसे आगे, अब यहां फंसा पेच

अडानी ग्रुप के शेयरों में रिकवरी
इस खबर के बीच अडानी ग्रुप के शेयरों में रिकवरी आई है। सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन बुधवार को अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर में 7 प्रतिशत की तेजी आई और यह 1480 रुपये के स्तर तक गया। इसके अलावा अडानी ग्रीन एनर्जी, अडानी पोर्ट्स, अडानी ट्रांसमिशन, अडानी पावर, अडानी टोटल गैस और अडानी विल्मर के शेयरों में भी 5 प्रतिशत से ज्यादा की तेजी रही।

RELATED ARTICLES

Most Popular