दिवालिया प्रक्रिया से गुजर रही कंपनी हाउसिंग डेवलपमेंट एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड यानी एचडीआईएल का शेयर रॉकेट की तरह भाग रहा है। सिर्फ 15 कारोबारी दिन के भीतर एचडीआईएल का शेयर भाव दोगुना से भी ज्यादा हो गया है। शेयर के भाव में ये तेजी तब आई, जब गौतम अडानी के अडानी समूह ने भी कंपनी को खरीदने में दिलचस्पी दिखाई है।
कितना है शेयर का भाव: बीएसई इंडेक्स पर एचडीआईएल का शेयर भाव 8.88 रुपए पर है। इसी माह में 2 मार्च को शेयर का भाव 4.01 रुपए पर था। कहने का मतलब ये है कि शेयर का भाव डबल हो चुका है। मार्च माह के अब तक के पैटर्न को देखें तो इस कंपनी में लगातार अपर सर्किट लगा है। वहीं, कंपनी का मार्केट कैपिटल 420.9 करोड़ रुपए है।
ये पढ़ें-तेल-आटा के बाद अब ब्रांडेड चावल लेकर आएंगे अडानी, बना है जबरदस्त प्लान
आपको बता दें कि एचडीआईएल को खरीदने की रेस में कई कंपनियां शामिल हैं। इनमें अडानी एंटरप्राइजेज की सब्सिडरी अडानी प्रॉपर्टीज का भी नाम है। अडानी प्रॉपर्टीज को प्रबल दावेदार माना जा रहा है। अन्य आवेदकों में शारदा कंस्ट्रक्शन एंड कॉर्पोरेशन लिमिटेड, बी-राइट रियल एस्टेट लिमिटेड, अर्बन अफोर्डेबल हाउसिंग एलएलपी, टोस्कानो इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड और देव लैंड एंड हाउसिंग लिमिटेड शामिल हैं।
अडानी विल्मर में भी तेजी: अडानी समूह की लिस्टेड कंपनी अडानी विल्मर के शेयर में तेजी आई है। अडानी विल्मर का शेयर भाव 2 फीसदी की तेजी के साथ 406 रुपए के स्तर पर पहुंच गया है। आपको बता दें कि अडानी समूह की ये कंपनी जल्द ही चावल ब्रांड लेकर बाजार में उतरेगी। इसके लिए अडानी विल्मर कई राज्यों में क्षेत्रीय चावल ब्रांडों और प्रोसेसिंग यूनिट के अधिग्रहण की तलाश में है।