ऐप पर पढ़ें
Adani enterprises share: हिंडनबर्ग रिपोर्ट के बाद से अडानी के शेयर भारी उथल-पुथल के दौर से गुजर रहा है। इस दौरान ग्रुप के शेयर लगभग 82% तक टूट गए। हालांकि, अडानी ग्रुप (Adani Group) लगातार निवेशकों का भरोसा जीतने में लगा हुआ है। यही वजह है कि पिछले कुछ कारोबारी सत्र में अडानी के शेयरों में जबरदस्त रिकवरी हुई है। हालांकि, आज हम आपको अडानी ग्रुप के उस शेयर के बारे में बता रहे हैं जिसने अपने निवेशकों को लंबी अवधि में तगड़ा रिटर्न (Stock Return) दिया है। यह शेयर अडानी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises share) का है। अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर ने पिछले 24 साल में 30,627.27% का भारी भरकम रिटर्न दिया है। आइए जानते हैं डिटेल में…
Adani Enterprises शेयर प्राइस हिस्ट्री
अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर प्राइस हिस्ट्री के मुताबिक, इसने 24 साल में 30,627.27% का रिटर्न दिया है। इस दौरान यह शेयर 6 रुपये (1 जनवरी 1999 का बंद भाव) से बढ़कर 1,859 रुपये (13 मार्च 2023) पर आ गया है। यानी, अगर किसी निवेशक ने 1 जनवरी 1999 में इसमें 6 रुपये के हिसाब से एक लाख का निवेश किया होता तो आज यह रकम बढ़कर 3 करोड़ रुपये हो जाती। पिछले पांच साल में इसने 1,058.26% का रिटर्न दिया है। इस दौरान यह शेयर 160 रुपये से बढ़कर वर्तमान प्राइस तक पहुंच गया। पिछले एक साल में 7.08% बढ़ा। इस साल YTD में यह शेयर 51.60% गिर गया है। पिछले छह महीने में 47.96% गिरा है। पिछले पांच साल में यह शेयर 9 पर्सेंट गिरा है।
RBI को बड़ा झटका, फरवरी में टारगेट से ज्यादा रही खुदरा महंगाई
कंपनी का कारोबार
अडानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड वर्तमान में हवाई अड्डों, सड़कों, जल प्रबंधन, डेटा केंद्रों, सौर विनिर्माण, रक्षा और एयरोस्पेस, खाद्य तेलों और खाद्य पदार्थों, खनन, एकीकृत संसाधन समाधान और एकीकृत कृषि उत्पादों से संबंधित व्यवसायों पर केंद्रित है। इसका मार्केट 2,13,590.61 करोड़ रुपये है। इसका 52 वीक लो 1,017.10 रुपये और 52 वीक हाई 4,189.55 रुपये है।